रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।विकास खण्ड रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत शेखपुर अलीपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, उज्जवला कनेक्शन, शौचालय, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं के उपस्थित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया।मुख्य अतिथि सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी और देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।वही पर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी की अगुवाई में ग्रामीणों के द्वारा सांसद का जबरदस्त स्वागत किया गया।श्री तिवारी के नेतृत्व में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के साथ संकल्प यात्रा की अगवानी की।ग्रामीणों के उत्साह को देखकर सांसद उपेंद्र सिंह रावत भी ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो गये। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना है इस संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्राम प्रधान सहित सैकड़ो लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर सांसद का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विभागों के स्टाल लगाकर विभाग के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शेखर हरायरण, मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला, संयुक्त खंड विकास अधिकारी नंदकुमार पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी संजय राय, सचिव विजय कुमार सहित सभी विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।