Naradsamvad

सचिव व प्रधान की साठ गांठ से मनरेगा में कागजों पर ही कर रहे मजदूर काम

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज

बनीकोडर बाराबंकी: विकास खंड में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार चरम पर , कागजों पर काम कर रहे मजदूर मौके पर एक भी नहीं मौजूद। मनरेगा योजना में हो रही धांधली को रोकने के लिए सरकार के द्वारा एम एन एस पोर्टल भी बनाया गया। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान की साठ गांठ कर मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति फर्जी दर्ज करने में नहीं चूक रहे।

 पूरा मामला विकासखंड बनीकोडर के क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कंधाईपुर का है जहां पर बीरांगना रानी लक्ष्मीबाई अमृत सरोवर निर्माण कार्य में फर्जी 76 मजदूरों की मास्टर रोल पर उपस्थिति दर्ज कर मजदूरो की रकम हड़पी जा रही है। नाम न छापने की शर्त पर गांव के ग्रामीण ने बताया कि आठ दस लेबर ही आते है। इस संबंध में ग्राम प्रधान आशीष मिश्रा ने बताया कि अगर लेबर देखनी हो तो सुबह आए, 35 लेबर लगाए थे। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी विनोद ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। अब देखने की बात यह है कि क्या इसी तरीके से सरकारी धन का दुरुपयोग होता रहेगा प्रधानों और विभाग पर कोई कार्रवाई भी करेगा या सिर्फ खानापूर्ति ही होगी कागजों पर।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

444752
Total Visitors
error: Content is protected !!