जेसीबी से गहरी मिट्टी की खुदाई की जा रही जिससे कभी भी गिर सकता है ग्यारह हजार लाइन का पोल
रिपोर्ट/के के शुक्ल बाराबंकी सिरौली गौसपुर।तहसील सिरौलीगौसपुर के मरकामाउ के पुरनिया हार में खनन माफिया मानकों को दरकिनार कर पीली मिट्टी खनन को अंजाम दे रहे हैं।सक्षम खनन अधिकारी जानकर भी अंजान बने हुए है। बता दें मरकामाऊ पंचायत के पुरनिया में सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से विद्युत पावर हाउस का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिसमें मिट्टी डालने के लिए खनन माफिया किसानों की भूमि से मिट्टी खोदकर जेसीबी पुकलैंड से पावर हाउस की जमीन पर डंफर से गिरा रहे हैं।वहीं किसानों ने बताया पूरे क्षेत्र में रातों-रात डंपर ट्रैक्टर ट्रालियों से मिट्टी बेचने का काम रात में अवैध तरीके से भी खनन माफिया कर रहे हैं।बता दें रात में इतनी तेजी से ड्राइवर डंपर वाहन चलाते हैं जिससे सड़क हादसे भी होते रहते हैं।परंतु पुलिस इनके ऊपर कारवाई ना के बराबर करती है।इनकी मिली भगत से खनन माफिया रातों-रात खनन करके अपनी जेब भर रहे हैं।पावर हाउस के नाम पर जगह-जगह अवैध तरीके से मिट्टी रातों-रात बेची जा रही है। जहां पर मिट्टी खुदाई की गई है वहीं पर पास में ही सरकारी ट्यूबल के पास गहरी खुदाई की गई है और बगल में ही ग्यारह हजार बोल्ट विद्युत का पोल लगा हुआ है जिसकी सप्लाई सरकारी ट्यूबवेल पर गई है। इतनी गहरी खुदाई से अगर यह पोल गिर गया तो किसी की जान भी जा सकती है और किसान की फसल भी जलकर राख हो सकती है।वही किसान राम सिंह, हरिश्चंद्र देशराज के खेत के बगल में ही गहरी खुदाई हो रही है।किसान गया प्रसाद ने बताया कई और भी खेत खुदाई के लिए हैं ओर वह हमारे खेत से मार्ग ढूंढ रहे हैं मगर हम मार्ग देंगे नहीं चाहे जो कुछ भी हो जाए।
इस संबंध में मौके के लेखपाल को फोन कर जानकारी दी गई तो उसने बताया जिले से पास कराई गई है कई हजार घन मीटर मिट्टी की खनन अगर गलत तरीके से खुदाई करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।वही पावर हाउस के मैनेजर को इस संबंध में फोन मिलाया गया तो उसका फोन नहीं मिला।