नारद संवाद न्यूज कृष्ण कुमार शुक्ल रामनगर बाराबंकी।पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत रामनगर के कस्बे के पक्के तालाब पर दशहरा में खेली जा रही रामलीला के मैदान में रामादल व रावणदल के बीच भीषण युद्ध हुआ।शाम के समय दशमी तिथि लगते ही प्रभु राम जी के द्वारा रावण वध कर पुतला दहन किया गया रावण का पुतला धूं-धूं कर जला श्री रामचंद्र जी की जय जयकार होने लगी।इसी मौके पर यहां एक सुंदर मेला भी लगाया गया जहा बच्चों ने जमकर खरीदारी की व मेले के खूब मजे लिए।इस रामलीला का सुंदर मंचन धमेड़ी स्टेट के राजपरिवार के संरक्षण में सभी के सहयोग से सदियों पूर्व से किया जाता रहा है।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक सहित हजारों की संख्या में नगरवासी क्षेत्रवासी दशहरा मेला में मौजूद थे।वही मेला की सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी रत्नेश पांडे सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।