रिपोर्ट/वॉइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। शुक्रवार की शाम तक घाघरा नदी में डूबीं महिला का पता दूसरे दिन भी नहीं चल सका है। शनिवार को एसडीआरएफ की टीम पूरा दिन गोताखोरों के साथ पानी में मशक्कत करती रही लेकिन ख़बर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिल सकी थी।ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम सात बजे थाना रामनगर के ग्राम नरैनापुर मजरे बडनपुर निवासी राम मूरत की पत्नी मंजू भैंस लेकर घर वापस आ रही थी उसके साथ उसका 9 वर्षीय बेटा भी था।अचानक मंजू गहरे पानी में चली गई और डूब गई। बेटे के द्वारा शोर मचाये जाने पर आसपास के ग्रामीणों एवं परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही खोजबीन शुरू कर दिया था सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभाई रामनगर रत्नेश पांडेय ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी में खोजबीन करवाई थी
सफलता न मिलने पर अधिकारियों के द्वारा एसडीआरएफ की टीम मौके पर बुलाई गई थी शनिवार को पूरा दिन टीम रेस्क्यू करती रही लेकिन घाघरा नदी में डूबी महिला का पता नहीं चल सका। समाचार लिखे जाने तक नदी में डूबी महिला का पता नहीं चल सका है। महादेवा चौकी प्रभारी श्री नाथ मिश्र ने बताया 6 प्राइवेट गोताखोरों के साथ साथ एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है खोजबीन जारी है।