रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल
रामनगर बाराबंकी:सूफी संतों के संदेश मानवता प्रेम व एकता से प्रेरित होते हैं सूफी परंपरा ईश्वर की आध्यात्मिक खोज पर ध्यान केंद्रित करती है और भौतिकवाद को नकारती है आज समाज व लोगों को सूफी परंपरा के संतों से प्रेरणा लेनी चाहिए उक्त विचार विधानसभा रामनगर में बदोसराय में स्थित प्रसिद्ध सूफी संत मलामत शाह बाबा के सालाना उर्स उद्घाटन,चादर पेश कर उपस्थित लोगों के समक्ष पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने व्यक्त किया फरीद महफूज किदवई ने कहा की मलामत शाह बाबा सूफी परंपरा के संत थे वह अलौकिक शक्तियों के मालिक थे कोटवा धाम के प्रसिद्ध संत बाबा जगजीवन दास व बाबा मलामत शाह बाबा दोनों ही गहरे दोस्त व सुप्रसिद्ध संत थे दोनों ही प्रसिद्ध सूफी संत ने समाज में अच्छाई , प्रेम से रहने का संदेश दिया दोनों के मानने वाले पूरे देश में फैले हुए हैं आज के नौजवानों को प्रसिद्ध संतों के जीवनी को पढ़कर उनके विचारों को आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ने का संकल्प करना चाहिए पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने इस अवसर पर दरगाह पर चादर पेश कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी सपा प्रदेश सचिव लल्लन वर्मा के कुशल संचालन व प्रदेश सचिव मौलाना असलम कासमी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में सपा प्रदेश सचिव हफीज भारती सपा जिला उपाध्यक्ष सदस्य जिला पंचायत विजय यादव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष इंतखाब नोमानी जिला सचिव हाजी दरगा,अजीत कुमार यादव अब्दुल सलाम पूर्व प्रधान अब्दुल रहीम कमरुद्दीन राईन वेश चौधरी आरिफ शकील मोहम्मद राउफ प्रमुख थे।