Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
शाहजहाँपुर: माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जारी शासनादेश में फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करना डीएसओ शाहजहांपुर को पड़ गया महंगा… निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें अभियंता:जिलाधिकारी  श्रीरामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर के सेवादारों ने नगर में निकाला कन्हैया डोल  सोलह वर्षीय युवती के रेप के मामले में प्रभारी निरीक्षक मसौली लाइन हाजिर व त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार निलंबित  बाराबंकी पुलिस प्रशासन नें धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य की पांच करोड़ बीस लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत किया कुर्क हमारे प्रदेश के किसान आज उपज में महाराष्ट्र के केले को दे रहे टक्कर : मोनिका एस. गर्ग

विद्युत पोल गिरने से बिजली बाधित अधिशाषी अभियंता दिलीप यादव ने लिया संज्ञान

वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर/बाराबंकी।बीते एक सप्ताह पूर्व भीषण बारिश के कारण पावर हाउस त्रिलोकपुर के अंतर्गत ग्राम अमलोरा से पूरेभगई जाने वाले मार्ग पर कमलेश पाल के घर के पास दो बिजली के खंभे टूट कर गिर गए थे जिससे अमलोरा गांव के लगभग 28 घरों में बिजली नहीं जा पा रही है।
भीषण गर्मी में ग्रामवासी परेशान है।
मामला संज्ञान आने पर अधिशासी अभियंता दिलीप यादव ने पत्रकार से बताया कि बिजली विभाग अधिकारियों के संज्ञान में मामला नहीं था मामले की जानकारी हुई है।
मौके पर जेई व लाइनमैन को भेज कर विद्युत सप्लाई चालू की जाएगी।क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद जाबिर व पूर्व प्रधान वीरेंद्र तिवारी के सहयोग से उपकेंद्र त्रिलोकपुर में ट्रैक्टर से दो पोल मंगवा लिया है।लेकिन बिजली विभाग के लाइनमैन मौके पर नहीं पहुंचे। लाइनमैन उत्तम बाबा ने बताया कि हाइड्रा मिल नहीं पाया था इसलिए आज विद्युत पोल खड़े नहीं कर पाए हैं। बुधवार को विद्युत पोल गांडकर बिजली लाइन सही करके विद्युत सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

387526
Total Visitors
error: Content is protected !!