Naradsamvad

25वें श्री कृष्ण जन्माष्टमी रजत महोत्सव पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल/अंजनी अवस्थी नारद संवाद न्यूज

रामनगर बाराबंकी।रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम अमोली कला में 25वें श्री कृष्ण जन्माष्टमी रजत महोत्सव के अवसर पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ,वशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुसुमेश, चेयरमैन रामशरण पाठक तथा अमर उजाला ब्यूरो चीफ के.पी. तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कृष्णा जी का पूजन अर्चन व दीप प्रज्जवलन कर किया। आयोजन मंडल के सदस्यों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जन्माष्टमी पर कवि सम्मेलन का आयोजन एक बड़ा कार्य है। कार्यक्रम में विसंगतियां उत्पन्न होती रहती हैं इस खराब मौसम के बाद भी कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर कमेटी की सराहना की।मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण का संदेश हम सबके लिए प्रेरणा है ।सनातन को मिटाने का खड्यंत्र आज जो किया जा रहा है वह श्री कृष्ण के दिए गए संदेशों से समाप्त किया जा सकता है।

ग्राम अमोली में आयोजित हुआ अखिल विराट कवि सम्मेलन:

25 वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन की अध्यक्षता शशिकांत मिश्र व सफल संचालन प्रसिद्ध हास्य कवि विकास बौखल ने किया। कार्यक्रम आयोजक मंडल के सदस्यों ने आगंतुकों ,कवियों पत्रकारों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर स्वागत सम्मान किया ।
कविसम्मेलन का शुभारंभ प्रतापगढ़ से आई हुई कवियत्री साक्षी तिवारी की सरस्वती वंदना-“एक स्वर साधिका हूं, मां तेरी आराधिका हूं ,तोतली जबान किंतु अर्चना महान है ।अश्रुपूर्ण है नयन भावपूर्ण है अयन, कल्पना की शक्ति दे दो व्योम की अहान है।।”पंक्तियों से हुआ।
कवि अशोक अग्निपथी की पंक्तियाँ-“पूजा न हुई बीर बलिदानियों की तो देश में नौजवानों का लहू भी पानी बन जाएगा। पाठ बलिदान का जो पढ़ाया न गया तो फिर, राष्ट्र का युवा महागुमानी बन जाएगा।।”को लोगों ने खूब सराहा।
बाराबंकी से पधारे प्रसिद्ध गीतकार गजेंद्र सिंह प्रियांशु के गीतों को सुनकर श्रोता मस्ती में झूमते रहे ।
हास्य कवि समीर शुक्ला फतेहपुर ,वीर रस के कवि शिवकुमार ब्यास बाराबंकी ,गीतकार नवल सुधांशु लखीमपुर, वीर रस की कवयत्री साक्षी तिवारी प्रतापगढ़, हास्य रस के कवि अजीत शुक्ला हरदोई, हास्य कवि प्रमोद पंकज रामनगर तथा दिव्यांशु दीक्षित द्वारा बहाई गई काव्य गंगा में देर रात तक श्रोता गण डुबकी लगाते रहे। इस अवसर पर  राधाकांत शुक्ल बाराबंकी,चंद्रकांत मिश्र, कमलेश शुक्ला ,शैलेंद्र सिंह ,रिंकू दीक्षित ,अनुराग शुक्ला ,विशेषर दयाल मिश्र ,ओंकार मणि त्रिपाठी, मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कार प्राप्त पर्यावरण प्रेमी मनोज शुक्ला ,अनिल अवस्थी, दया शंकर तिवारी, आयोजन समिति अध्यक्ष राम जी दीक्षित टेंट हाउस अमोली कला ,अनिल शुक्ला आयोजन समिति प्रबंधक , आशीष दीक्षित आयोजन समिति संयोजक, दुर्गा शंकर मिश्र ननकऊ आयोजन समिति आयोजक, पंकज शुक्ला आयोजन समिति कोषाध्यक्ष, अनुपम शुक्ला अमित शुक्ला महेश शुक्ला ,अंकुर तिवारी ,संदीप दीक्षित गोपी एडवोकेट, सौरभ ,रोहित ,रितेश मिश्रा ,सुमित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

433969
Total Visitors
error: Content is protected !!