रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन भाजपा के जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश एवं रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने जुलहामऊ गांव में अमृत कलश लेकर घर-घर जाकर एक चुटकी मिट्टी और अच्क्षत इकट्ठा की। इस दौरान गांव के लोगों में मिट्टी एवं अच्क्षत देने के प्रति गजब का उत्साह दिखाई दिया। ग्रामीणों से रूबरू होते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कहा कि मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि घर घर मिट्टी इकट्ठा करने का मौका मिला है। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का जो सपना देखा था वह आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के जरिए राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले राष्ट्रभक्तों को याद करने एवं उनका चरण बन्धन करने का अवसर मिला है। जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश एवं ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने बैंड बाजे के साथ भारत मां की जयकारों के साथ अमृत कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया और हर घर से मिट्टी एवं अच्छत एकत्रित किया। इस दौरान सिलाफकम का उद्घाटन किया गया और उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई इस मौके पर जिला मंत्री कल्पना तिवारी अलका मिश्रा कमलेश शुक्ला अमरेंद्र सिंह कपिल पांडे लालता प्रसाद रणजंय सिंह राजकुमार सुरेश कुमार अनिल कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित थे।