रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद
दरियाबाद/ बाराबंकी।रविवार को क्षेत्र दरियाबाद के ब्लॉक बनीकोडर के गांव राजपुर में स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती जिला सचिव मनीष रावत के आवास पर राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके मनाया गया ।रावत ने कहा की भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था ।आधुनिक भारत के अग्रणी नेताओं में शुमार राजीव गांधी अब हमारे बीच नहीं है। लेकिन उनका विजन हम सबको अभी भी प्रेरणा देता है ।राजीव गांधी ने देश में कंप्यूटर की शुरुआत कर विकास को गति दी थी। राजीव गांधी पेशे से पायलट थे ।और राजनीति में इनकी कोई रुचि नहीं थी ।1980 में भाई संजय गांधी की मृत्यु के बाद राजीव गांधी 1982 में राजनीति में उतर आये। मां इंदिरा गांधी की मौत के बाद राजीव गांधी देश के सातवें प्रधानमंत्री बने। राजीव गांधी स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले श्री गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे ।और जैसा कि वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता को बनाये रखने के उद्देश्य के अलावा उनके अन्य प्रमुख उद्देश्यों में से एक है। इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण ।21मई 1991 को एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की मृत्यु हो गई।इस मौके पर जिला सचिव मनीष रावत ,सूरज यादव, मोहम्मद मोबिन, जुनैद अहमद, कललू रावत, अखिलेश गौतम, आलोक कुमार, विजय धीमान, दिलीप गौतम आदि लोगों मौजूद थे।