Naradsamvad

[post-views]

गांव में लगा गंदगी का अंबार टूटी नालियां बिगड़े नल जिम्मेदार कौन

रिपोर्ट-सतीश कुमार

बाराबंकी। प्रदेश सरकार जहां स्वच्छ भारत की बात करता है तो वही स्वच्छता के नाम पर धन उगाही का काम किया जाता है आपको बताते चलें पूरा मामला ग्राम पंचायत सतरिख देहात के ग्राम भागमतपुरवा में बिगड़े नल की शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार मौन है। वहीं स्वच्छता के नाम पर बने सामुदायिक शौचालय में झाड़ियां उगी हुई हैं । जनपद के ब्लॉक हरख के ग्राम पंचायत सतरिख देहात के ग्राम भागमतपुरवा में लगा गंदगी का अंबार लगा हुआ है,नालियों की बिगड़ी हालत से ग्रामीण परेशान है वहीं साफ सफाई को लेकर जहां सफाई कर्मी प्रतिमाह मोटी पगार लेने के बाद भी ग्राम पंचायत में सफाई करने नहीं पहुंचते हैं। बारिश के मौसम में बीमारियां एवं संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है वहीं जब इस संबंध में ग्राम प्रधान अशोक यादव से बात की गई तो ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि अभी सफाई कर्मचारी से सफाई करा देते हैं और जब हैंडपंप की बात आई तो बोले कि मंदिर के पास का नल रिबोर कराने वाला है निधि में पैसा ना होने के कारण रिबोर नहीं हुआ और कई नल खराब पड़े हुए उनका क्या होगा।

वही इस संबंध में जब एडीओ पंचायत हरख से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है तुरंत दिखवाकर सफाई व्यवस्था कराई जाएगी और जो नालियां टूटी फूटी हैं उनको कार्य योजना के तहत शीघ्र जोड़ने का काम कराऊंगा।
देखने वाली बात यह होगी कि खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदारों पर प्रशासन कार्यवाही करता है या यूं ही अनजान बना रहेगा ।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1583663
Total Visitors
error: Content is protected !!