Naradsamvad

टिकैतनगर के लाल ने नाम किया रोशन….

रिपोर्ट-सतीश कुमार (तहसील व्यूरो-आर एस घाट)

 

बाराबंकी, जनपद के टिकैतनगर के बेटे ने सी0ए0 चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करके पूरे टिकैतनगर को गौरवान्वित किया।
बाराबंकी टिकैतनगर के आदित्य गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता ने सी0ए0 चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करके पूरे जनपद को गौरवान्वित किया हैं वहीं आदित्य ने यह श्रेय अपने माता पिता व गुरु को दिया और कहा कि अगर किसी के जीवन मे दृढ़ संकल्प हो तो निश्चित वह एक दिन सफ़ल जरूर होता है।
आदित्य गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता निवासी मोहल्ला रायसाहब वार्ड नं 10,टिकैतनगर बाराबंकी ने सी0 ए0 में अच्छे नम्बरों के साथ सफलता प्राप्त की बेटे की सफलता पर माता मीरा गुप्ता ने बताया कि आदित्य 18 घण्टे पढ़कर अच्छे नम्बर प्राप्त किया है जिस पर हमे गर्व है इस अवसर वार्ड सभासद राजेश शर्मा उर्फ फक्कड़ ने कहा कि सभी छात्र छात्रों को आदित्य का अनुसरण करना चाहिये जिससे पढाई का स्तर ऊंचा बना रहे वही समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार अंकुर यज्ञसेनी ने आदित्य के घर पहुचकर बधाई दी और मिष्ठान खिलाया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

937522
Total Visitors
error: Content is protected !!