वाइस एडिटर संपादक के के शुक्ल रामनगर
रामनगर बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा में पैदल चलकर पूजन अर्चन व जलाभिषेक करने आए कांवरियों के लिए गुरुवार को बुढ़वल चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क चाय पानी चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। जो अनवरत रूप से 18 फरवरी महाशिवरात्रि तक जिला उपाध्यक्ष डॉ0 राजेंद्र प्रसाद दुबे व जिला जिला सह मंत्री राहुल कुमार के संयोजन में संचालित रहेगा। जिसका शुभारंभ आर्यावर्त बैंक रामनगर शाखा प्रबंधक अभिनव द्विवेदी,जवाहर लाल,रोहित पांडे ने संयुक्त रूप से राम दरबार व शिव दरबार की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।शिविर में सुमन अवस्थी रूबी दीक्षित एसपी शुक्ला राहुल कुमार निर्मल मिश्रा त्रिवेणी दत्त मिश्रा रमाकांत वर्मा राजेश मौर्य लल्लू तिवारी अतुल दीक्षित विनय मिश्रा सानू शुक्ला महेश लोधी राम शंकर गुप्ता अल्लू अमरेंद्र शुक्ला आदि आने वाले शिव भक्तों की सेवा में लगे रहे।