Naradsamvad

[post-views]

Saharanpur News: साहस और राघव के शतकों की बदौलत 228 रन से जीती एसबीबीए की टीम


सहारनपुर। साहस और राघव के शानदार शतकों की बदौलत एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीवा क्रिकेट एकेडमी को 228 रन के विशाल अंतर से हराया। मौका था नालंदा वर्ल्ड स्कूल में आयोजित स्वर्गीय प्रेमवती देवी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत हुए मुकाबले का। साहस और राघव को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

जीवा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर एसबीबीए की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। एसबीबीए की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 270 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। साहस ने 101 और राघव ने 102 रन की व्यक्तिगत पारी खेली। जीवा एकेडमी की ओर से अश्वनी, प्रियांशु और यशवीर ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवा क्रिकेट एकेडमी की टीम तेजी से रन बनाने के प्रयास में 17.2 ओवर में मात्र 42 रन पर ढेर हो गई।

पुनीत और अनुराग चौहान ने दस-दस रन की पारी खेली। एसबीबीए के लिए अर्णव धीमान और हरीश ने तीन-तीन विकेट लिए। मैच के अंपायर वंशपाल और वैभव पंवार रहे। इस दौरान नालंदा स्कूल के चेयरमैन डॉ. सुभाष चौधरी, निदेशक मुकुल चौधरी, प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, आयोजन समिति सचिव विक्रांत चौधरी, एसडीसीए के मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, विक्की, मोहम्मद सलमान, आमिर, ⁠राकेश टंडन, सचिन सैनी, श्रीकांत चौधरी, रमन तोमर, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1605109
Total Visitors
error: Content is protected !!