Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“माइनर किनारे मिली उम्मीद!” — हैदरगढ़ पुलिस ने 17 साल के मानसिक विक्षिप्त युवक को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार ने कहा- शुक्रिया पुलिस!” नाश्ते के दौरान बिगड़ी रोडवेज बस परिचालक की तबीयत, मिर्गी के दौरे से हुआ बेहोश बाराबंकी के रामनगर हाईवे पर अंचल चंचल ढाबा के पास दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौके पर मौत प्राथमिकता से हो जनता की समस्याओं का निराकरण : सीडीओ अन्ना सुदन बाराबंकी में रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का मिला शव सूरतगंज में दो बाईकों की भिड़ंत में एक की मौत बाराबंकी में जल शक्ति मंत्री ने बेलहरी व कुसौरा तटबंध का किया निरीक्षण, 15 जून तक सभी बाढ़ परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश
[post-views]

‘उनका नाम खराब मत करो’, एआर रहमान के बचाव में उतरीं Ex वाइफ सायरा, बताई तलाक की वजह


Image Source : INSTAGRAM
सायरा ने किया एआर रहमान का बचाव

ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। मंगलवार को ही उन्होंने और पत्नी सायरा बानो से अपने अलगाव की घोषणा की। एआर रहमान की वकील वंदना शाह द्वारा भेजे गए एक बयान में फैसले की पुष्टि की गई। खतीजा, रहीमा और अमीन उनकी 29 साल की शादी से तीन बच्चे हैं। हालांकि, तलाक की घोषणा के तुरंत बाद रहमान कई कॉन्ट्रोवर्सी से घर गए। जिसके बाद उन्होंने लीगल नोटिस जारी करते हुए रूमर्स फैलाने वालों को 24 घंटे के अंदर सभी कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट सोशल मीडिया से हटाने के निर्देश दिए। अब अब संगीतकार एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा बानो ने भी इस मामले में अपना नया बयान जारी किया है।

सायरा की रिक्वेस्ट

सायरा ने सभी से रहमान की छवि खराब न करने का अनुरोध किया है। यूट्यूबर्स और मीडिया से अनुरोध किया गया कि वे रहमान और उनके परिवार को चोट पहुंचाने से बचें। इसी के साथ सायरा बानो ने अपनी सेहत के बारे में भी बात की।

सायरा काफी समय से घर पर ही हैं

रविवार को एक ऑडियो बयान में उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से घर पर ही रह रही हैं। सायरा बानो ने कहा, मैं सायरा रहमान हूं, अभी मुंबई में हूं। मैं पिछले कई महीनों से यहां हूं। यही वजह है कि लंबे समय तक ऐसे ही रहने के कारण मैं तलाक ले रही हूं।’ वह दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं। मेरी स्वास्थ्य समस्या के कारण मैं चेन्नई नहीं जा सकी। सायरा बानो ने कहा, मैं चेन्नई में नहीं हूं तो लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि सायरा कहां हैं। मैं यहां इलाज करा रहा हूं।’

सायरा ने रहमान को बताया दुनिया का सबसे अच्छा इंसान

सायरा ने अपने एआर रहमान को ‘दुनिया का सबसे अच्छा आदमी’ कहा और इस कठिन समय में दोनों के लिए गोपनीयता का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि रहमान और वह अब भी प्यार में हैं और उनका फैसला 100 फीसदी आपसी सहमति से लिया गया है। ‘वे अच्छे इंसान हैं। वे जैसे हैं वैसे ही रहने दें। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं। उनका नाम खराब करने की कोई जरूरत नहीं है।’

इस वजह से ले रहे हैं तलाक

सायरा बानो ने कहा कि उनके वकील ने घोषणा की है कि वे अपनी 29 साल की शादी को खत्म करने जा रहे हैं। वंदना ने घोषणा की, “शादी के इतने सालों के बाद सायरा को तलाक लेने में परेशानी हो रही है। भावनात्मक स्थिति खराब होने के कारण कपल ने यह फैसला किया है।”

Latest Bollywood News





Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1779185
Total Visitors
error: Content is protected !!