Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
महादेवा महोत्सव: वॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर ने अयोध्या को तीन दो से हराकर बनी विजेता,रात भर महोत्सव के पंडाल में बॉलीवुड के विभिन्न नृत्य और गानों पर झूमते नजर आए श्रोता पुवायां तहसील से हुए फर्जी सत्यापन के सहारे बंडा मंडी में हुई कागजों में धान खरीद UPSS B PACS LTD लालपुर शाखा बंडा मंडी पर अब तक हुई 12400 कुंतल खरीद जिसमे हजारों कुंतल के फर्जी कागज लगाए गए महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल महादेवा महोत्सव के तृतीय दिवस पर विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच से प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम महादेवा महोत्सव के द्वितीय दिवस पर दोपहर से लेकर रात तक सांस्कृतिक मंच से कई फेमस कलाकारों के कार्यक्रम हुए आयोजित महोत्सव में जिलाधिकारी भी रहे मौजूद बरेली के फ्यूचर यूनिवर्सिटी में फर्रुखाबाद की सीपीआई टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

महादेवा महोत्सव:फेमस गायिका स्वाती मिश्रा नें राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गाना गाकर श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध 

 

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज़ 

महादेवा बाराबंकी।महादेवा महोत्सव के प्रथम दिवस में सीडीओ अन्ना सुदन, एडीएम इंद्रसेन सिंह पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर फेमस गायिका स्वाती मिश्रा के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी राम भजन से पूरे देश में प्रख्यात बिहार के छपरा सदर प्रखंड के एक छोटे गाँव माला की निवासिनी 26 वर्षीया गायिका स्वाती मिश्रा मुंबई में रहकर भोजपुरी फ़िल्मी छठ के भक्ति के अपने गानों के माध्यम से प्रसिद्धि हासिल की हैं।पहले स्वाती मिश्रा भोजपुरी फ़िल्मी गाने गाया करती थी 5 वर्षों से भक्ति गाने गाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पूरे देश को अपनी आवाज का जादू दिखा दिया। इनके गाये गए गाना राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी को लोगों नें खूब पसंद किया।

शुक्रवार की रात्रि 9 बजे लोधेश्वर महादेवा महोत्सव के प्रथम दिवस सांस्कृतिक मंच पर एक से बढ़कर एक भक्ति भजनों की प्रस्तुति देकर स्वाती मिश्रा नें श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर खूब झुमाया।अगला गाना राम को देखकर जनक नंदिनी गान सुनकर श्रोता प्रसन्न हो गए।प्रख्यात गायिका स्वाती मिश्रा ने सर्वप्रथम तेरी मंद मंद मुस्कनिया पर बलिहार राघव जी की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।अपना मशहूर राम भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी सुनाकर दर्शकों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया इसके बाद भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा जैसे ही सुनाया पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। ये चमक ये दमक फुलवन मा महेक सब कुछ सरकार तुम्हई से है। आपकी कृपा से सब काम हो रहा है।उन्होंने रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया, हृदय में जो बसते हैं वो राम हैं राम हैं,शिव कैलाश के वासी,अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो गाना सुनाकर खूब तालियां बटोरी। पता नहीं किस भेष में आकर नारायण मिल जाएंगे निमिया की डार मैय्या, राम सिया राम,राम है। स्वाती मिश्र के साथ में अंकित सिंह तबला वादक,मोहित म्यूजिशियन प्रोड्यूसर, साकेत सुमन कंपोजर,अभिषेक बाँसुरी, क्षितिज डमरू,संतोष पियानो, अमन ड्रम दिव्यांशु मिश्र महोत्सव में चार चाँद लगा दिए।महादेवा महोत्सव का संचालन आशीष पाठक ने किया।इस मौके पर एसडीएम पवन कुमार तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह,भाजपा नेता शेखर हरायण तहसीलदार प्राची त्रिपाठी सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। वही लोगों की सुरक्षा में थाना प्रभारी अजय त्रिपाठी, एस आई संतोषत्रिपाठी,महिला इंस्पेक्टर नीतू सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

बाराबंकी के महादेवा महोत्सव में  राम आएंगे तो अंगना सजाउंगी गाना स्वाती मिश्रा गाती हुई 

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

World Class Badminton Championship in Lucknow,256 players from 20 countries including PV Sindhu, Lakshya Sen, Priyanshu Rajawat will participate in the tournament, free entry for spectators. | लखनऊ में वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु,लक्ष्य सेन,प्रियांशु राजावत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा,दर्शकों के लिए फ्री एंट्री – Lucknow News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

845515
Total Visitors
error: Content is protected !!