{“_id”:”67292048a791624318021424″,”slug”:”treatment-of-heart-attack-and-stroke-will-be-available-at-chc-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-135224-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Saharanpur News: सीएचसी पर हार्ट अटैक और स्ट्रोक का मिलेगा उपचार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सहारनपुर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हार्ट अटैक और स्ट्रोक के मरीजों को प्राथमिक उपचार मिलेगा। इसके लिए सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जल्द ही शुरू होगा, ताकि मरीजों को सीएचसी पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
दरअसल, जिले में 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। हर केंद्र पर चिकित्सा प्रभारी के अलावा अन्य रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की भी तैनाती है। सीएचसी पर हार्ट अटैक और स्ट्रोक का समुचित नहीं मिलता है, जिसके चलते मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज और एसबीडी जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है। क्योंकि, यहां पर उन्हें पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाता है। कई बार मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल लाते-लाते मरीज की हालत बिगड़ जाती है और उसकी रास्ते में ही मौत हो जाती है।
इलाज कराने का समय नहीं मिल पाता। ऐसे में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि हार्ट अटैक व स्ट्रोक का कोई मरीज आए तो उसे प्राथमिक उपचार मिल जाए। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सीएचसी पर तैनात एक-एक चिकित्स्क को बुलाकर प्रशिक्षण देने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।