राघवेन्द्र मिश्रा(नारद संवाद एजेंसी)
बाराबंकी-सुबेहा। यूं तो कहने के लिए पुलिस भी रात में गस्त करती है लेकिन जब घटना हो जाये तो पुलिसिंग कैसी है इसका भी आभास किया जा सकता है ऐसा ही एक मामला सरकारी विभाग से जुड़ा हुआ है जहां रविवार रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।ANM आरती द्वारा पुलिस को दी गयी सूचना में बताया गया है
कि रविवार देर रात ग्राम पंचायत चकौरा में बने स्व0उपकेंद्र में चोरों ने ताले तोड़कर हाँथ साफ किये हैं ।जिसमे कुर्सी मेज, वीपी मशीन, हव कटर के साथ दवाईयों को चोर चुरा ले गए।इतना ही नही चोरों ने उपकेंद्र में लगी रॉडे(सीएफएल) को भी तोड़ा,
समर सेवल के स्टार्टर को भी तोड़ा खिड़की भी तोड़ी साथ साथ अन्य उपकरणों को भी नुकसान पहुँचाया। सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने की बात कही है।
Post Views: 969