कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी। दिनांक 04.06.2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना स्थल नवीन मण्डी व बाराबंकी नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था/यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनांक 4 जून को रामनगर तिराहा,नवीन मण्डी परिसर को “नो वेहिकल जोन”घोषित किया गया है। मतगणना अभिकर्ता/मतगणना कर्मी एवं अन्य विशिष्ट ड्यूटियों हेतु जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए अनुमन्य पास/पहचान पत्र के अलावा किसी भी प्रकार के व्यक्ति का प्रवेश मण्डी परिसर के 200 मीटर दायरे में पूर्णतयः प्रतिबन्धित है। रामनगर तिराहा,चौपुला सहित नवीन मण्डी आउटर कार्डेन में लगातार सतर्क निगरानी हेतु 57 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं।पटेल तिराहा, नाका सतरिख,रामनगर तिराहा, मतगणना स्थल आदि का ड्रोन कैमरा से स्थलीय निरीक्षण किया गया है तथा मतगणना के दिन भी ड्रोन कैमरा से सतर्क निगरानी की जाएगी। निर्देशित किया जाता है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक मतगणना स्थल की तरफ न जाए।यदि किसी व्यक्ति द्वारा कानून व्यवस्था/शांति व्यवस्था बाधित करने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।