Naradsamvad

अनुप्रिया पटेल भाजपा प्रत्याशी राजरानी के पक्ष में त्रिलोकपुर में की जनसभा

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

रामनगर बाराबंकी।अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को रामनगर तहसील क्षेत्र के बीपी शुक्ला इंटर कॉलेज तिलोकपुर में भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।अनुप्रिया पटेल ने विपक्ष के नेताओं पर हमला करते हुए मोदी सरकार की मुक्तकंठ प्रशंसा व सराहना की।उन्होंने कहा देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का सर ऊंचा हुआ है।उन्होंने दस वर्षों में देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का कार्य किया है।आज नए भारत की यश गाथा पूरी दुनिया में फैल चुकी है।हम चुनावी मैदान में खोखले चुनावी वादों के साथ नहीं बल्कि 10 वर्षों के काम का लेखा-जोखा लेकर आए हैं।आप लोग बाराबंकी में राजरानी रावत जो भाजपा प्रत्याशी हैं उनको वोट करके कमल खिलाकर विपक्षियों की जमानत जब्त करने का काम करें।उन्होंने कहा कि दस वर्ष पहले यूपीए की सरकार में हर रोज नया घोटाला सामने आता था।जबकि भाजपा की सरकार में एक भी घोटाला या भ्रष्टाचार सुना हो तो बताइए।उपस्थित जनसमूह से रूबरू होते हुए अनुप्रिया ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में सबसे ज्यादा कांग्रेस की सरकार देश में रही है।आप लोग दिल पर हाथ रखकर अपने आप से सवाल कीजिए कि पिछले दस वर्षों की सरकार में बदलाव आया या नही।उन्होंने प्रत्याशी राजरानी की प्रशंसा करते हुए लोगों से उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की।उपस्थित जनसमूह को पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प दिलाते हुए उन्होंने कहा एनडीए की सरकार ने मोदी के नेतृत्व में इन 10 वर्षों में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का काम किया है।आज का भारत वह भारत है जिनकी यश कीर्ति और ख्याति पूरी दुनिया में फैल चुकी है।अब तमाम देशों के बड़े-बड़े अध्यक्ष भारत के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं।भारत के प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए पलके बिछाए बैठे रहते हैं। यह भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं है देश के 140 करोड़ जनता का सम्मान है जो पूरी दुनिया कर रही है।कोई भी भारतवासी किसी भी देश के युद्ध भूमि में फंसा हो तो देश के अंदर मोदी के नेतृत्व में इतनी मजबूत सरकार है कि उसे स्वदेश वापस लाया जा सके।प्रधान मंत्री मोदी ने यह करके दिखाया भी है।उन्होंने आगे कहा कि मतदान में वह ताकत है कि भारत के भविष्य के साथ अपनी पीढ़ियों का भी भविष्य बना सकते हैं।पांच सालों में एक बार अपनी किस्मत बनाने का मौका मिलता है।जब मजबूत सरकार बनेगी तभी नए एयरपोर्ट बनेंगे नया रेल नेटवर्क बिछाया जाएगा और भी इस तरह के विकास कार्य कराये जा सकेंगे।इसलिये 10 सालों की विकास यात्रा को अगर और भी गतिमान बनाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें।इस जनसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता शरद अवस्थी अपना दल जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल वीरेंद्र पटेल लवली रावत व सत्यप्रकाश वर्मा ने अपने-अपने विचार रखे।इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य डाक्टर विवेक वर्मा वेदप्रकाश रावत लकी सिंह व नेहा आनंद सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876883
Total Visitors
error: Content is protected !!