Naradsamvad

रामनगर:बिटिया की शादी में खाना बनाते समय लगी आग पांच लाख की घर गृहस्थी समेत शादी का सामान जलकर राख

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज बाराबंकी
रामनगर बाराबंकी।तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहडिया में एक परिवार के यहां शादी समारोह था। जिसमें खाना बनाते समय छप्पर नुमा मकान में आग लग गई।जिससे पूरा घर और घर गृहस्ती व शादी के लिए लाया हुआ सामान सारा जलकर राख हो गया।स्थानीय लोगों द्वारा रामनगर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर दीवान राजकुमार यादव पहुंचे, तब तक जलकर सब कुछ खाक हो गया था। महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया रामचंद्र यादव के घर में उसकी लड़की की शादी थी खाना बनाते समय आग लग गई जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है आग पर काबू पा लिया गया है।ग्राम प्रधान विजय सिंह व अन्य लोगों के सहयोग से शादी कराई जा रही है। रामचंद यादव पुत्र सुद्धी ने बताया मेरी बिटिया सुनैना की आज शादी ग्राम बिझला से होनी थी बारात आ गई है परंतु पता नहीं कैसे हमारे घर में आग लग गई,और सारा शादी का सामान 10 कुंतल गेहूं शादी में खाना बनाने के लिए लाया हुआ सामान सहित घर गृहस्ती का पूरा सामान जलकर राख हो गया करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हो गया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

729874
Total Visitors
error: Content is protected !!