Naradsamvad

लोधेश्वर मंदिर से श्रद्धालु का स्मार्टफोन चोरी, पीड़ित ने महादेवा चौकी पर दिया प्रार्थना पत्र

 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

महादेवा बाराबंकी।प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा मंदिर में सोमवार की सुबह जलाभिषेक करने आए व्यक्ति का लोधेश्वर गर्भ मंदिर से स्मार्ट फोन चोरी हो गया।श्रद्धालु ने काफी देर तक स्मार्ट फोन की खोजबीन की उसके बावजूद भी उसका फोन नहीं मिला।जबकि मंदिर परिसर में कैमरे भी लगे हुए लेकिन सिर्फ नाम के लिए लगे हैं कोई भी कैमरे चल ही नहीं रहे।पीड़ित ने मंदिर के पुजारी से गुजारिश की मेरा मोबाइल गिर गया है तो काफी देर तक मोबाइल ढूंढते रहे परंतु नहीं मिला।थक हारकर पीड़ित प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र मन्नालाल मिश्रा निवासी ग्राम पारा थाना मोहम्मदपुर खाला ने स्थानीय चौकी पहुंचकर इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी को मंदिर से चोरी हुए मोबाइल की लिखित तहरीर दी। महादेवा चौकी इंचार्ज ने बताया स्मार्ट फोन की छानबीन की जा रही है।मंदिर में लगे कैमरे का रिचार्ज खत्म हो गया है।रिसीवर महोदय की लापरवाही की वजह से कैमरा सही से नहीं चल पा रहे हैं।मालूम हो कि लोधेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष आए दिन चोरियां होती रहती हैं।किसी श्रद्धालु का मोबाइल चोरी हो जाता है। किसी महिला की सोने की चेन खींच ली जाती है।यह चोरियां तो आम है।लोधेश्वर मंदिर के अंदर रखें दान पात्र का ताला तोड़कर कई बार चोरियां हो चुकी है।परंतु मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी अपने घर पर ही बैठे रहते हैं।आज तक चोरी का पता नहीं चल सका की कौन मंदिर से चोरी कर रहा है।सोमवार को भारी भीड़ होती है लोधेश्वर महादेवा में रिसीवर महोदय दिखाई तक नहीं देते मठ में आए दिन ताला पड़ा रहता है।मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी ने बताया रामनवमी के दिन आएंगे तब चोरी का पता किया जाएगा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420824
Total Visitors
error: Content is protected !!