Saturday, April 27, 2024
HomeLatest Newsहर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया होली का त्यौहार, महंत बीपी...

हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया होली का त्यौहार, महंत बीपी दास ने लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर खेली रंग बिरंगी होली

 

 

रामनगर बाराबंकी।तहसील रामनगर के सभी कस्बों और ग्रामों में रंगो का त्योहार होली बड़े ही उल्लास पूर्वक हंसी खुशी के माहौल में मनाया गया।बीते रविवार की रात होलिका दहन स्थल पर ढोल मंजीरे व झांझ की साज पर शुभ मुहूर्त में होलिका दहन होने तक हुरिहारों द्वारा पारंपरिक लोकगीत व हंसी मजाक के गीत ढमार गाए गए।सोमवार सुबह रंग चलते ही हुरिहारो की टोली ढोल ताशों के साथ ग्रामों में निकल पड़ी ढोलक की चटक थाप पर मस्त लोगों ने द्वार द्वार जाकर रंग खेला साथ ही जमकर नृत्य किया।अंबीर गुलाल व रंगो से रंगे चेहरों को पहचानना मुश्किल हो गया था आपसी प्रेम व भाईचारे के रंग में सभी को रंगते हुए 2024 की होली ने सभी को प्रेमरंग में रंग दिया।दोपहर से शुरू हुए होली मिलन में लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर आपसी प्रेम और रिश्तों को मजबूत किया वहीं इसी दौरान गुझियां पापड़ व अन्य पकवानों के जमकर मजे लूटे गए। इस अवसर पर समाजसेवी महंत कोटवा धाम बी.पी.दास ने लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर रामनगर क्षेत्र के ग्राम लोहटी जई रेलीबाजार में पहुंचकर समाजसेवी रामकुमार शुक्ल,के के शुक्ल,राजेश मिश्र रामकुमार मौर्य संग होली मिलकर खेली रंग बिरंगी होली।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े