Naradsamvad

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने महादेवा महाशिवरात्रि मेला का निरीक्षण कर लोधेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।महाशिवरात्रि के दिन प्रमुख सचिव ने लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर मानव कल्याण की कामना की।तत्पश्चात मुख्य सचिव ने मुख्य द्वार की बैरिकेडिंग, अभरन सरोवर, मेला परिसर निकास व प्रवेश द्वार तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार से जानकारी लेते हुए स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व प्रमुख सचिव पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग मुकेश मेश्राम ने लोधेश्वर महादेवा धाम पहुँचे। कतार बद्ध शिवभक्तों का हालचाल जाना। इसके बाद मंदिर गर्भगृह पहुँचकर विधि विधान पूर्वक लोधेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक कर  श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। मेले का भ्रमण करते हुए अभरन सरोवर पहुंचकर वहाँ पर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विधवत जानकारी ली। पत्रकार प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव का पूजन दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है बुंदेलखंड मध्य प्रदेश सहित सुदूर जनपदों से आए हुए लाखों शिव भक्त दर्शन के लिए अति उत्साहित दिख रहे है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन के द्वारा उचित व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले श्रद्धालुओ के आवागमन हेतु परिवहन विभाग से वार्ता कर बसे चलवाई जाएंगी। अगहनी मेला में आयोजित होने वाला महादेवा महोत्सव को संस्कृति विभाग द्वारा भव्य रूप दिया जायेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एडीएम अरुण सिंह एसडीएम पवन कुमार न्यायिक एसडीएम मधुमिता सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक तहसीलदार सीमा भारती थाना प्रभारी रत्नेश पांडेय चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876964
Total Visitors
error: Content is protected !!