Naradsamvad

महादेवा फाल्गुनी मेले में हुई बरसात में दुकानदारों ने दिया श्रद्धालुओं को आसरा, प्रशासनिक व्यवस्थाएं, नाकाफी हो रही है साबित

रिपोर्ट/संदीप शुक्ल नारद संवाद न्यूज

महादेवा बाराबंकी।सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में चल रहे फाल्गुनी मेले में आए हुए कांवर्थी श्रद्धालु रास्ते की दुश्वारियां से कष्ट सहते हुए अपने आराध्य को जलाभिषेक करने के लिए कंधे पर रंग बिरंगी कांवर पैरों में घुंघरू बांधकर शिवमय वातावरण में जलाभिषेक के लिए अपनी गोल के महंत के निर्देशानुसार जलाभिषेक के लिए लोधेश्वर महादेव पहुंच रहे हैं।शाम होते ही रात्रि से हो रही बूंदाबांदी में श्रद्धालुओं के रुकने की प्रशासनिक व्यवस्था नाकाफी नजर आ रही है। यदि आए हुए श्रद्धालुओं को दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकानों के पीछे पन्नी लगाकर आश्रय दिया गया है यदि दुकानदारों के द्वारा कांवर्थी श्रद्धालुओं के लिए आसरा ना बनाया जाए तो रास्ते की थकान मिटाने के लिए खुले आसमान के नीचे ही रहने को विवस होंगे श्रद्धालु, कानपुर के बिठूर से गंगाजल भरकर कंधे पर कांवर लेकर पदयात्रा करते हुए लोधेश्वर महादेव पहुंचे हुए श्रद्धालु जहां पर रुकने का आसरा मिला वहीं पर वह रुक कर भोजन इत्यादि का प्रबंध और अपनी थकान मिटाने के लिए दुकानदारों के द्वारा बनाए गए आशियाने में रह रहे हैं जहां पर भारी गंदगी देखने को मिल रही है। इस गंदगी के बीच में श्रद्धालुओं के द्वारा रहकर भोजन इत्यादि का प्रबंध कर भोजन किया जा रहा है इतने बड़े मेला प्रांगण में सफाई कर्मियों की संख्या पर्याप्त लगाई गई है परंतु जगह जगह कूड़े करकट व गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिसके बीच में ही श्रद्धालु खाना बना खा रहे है,जिस पर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों का ध्यान नहीं जा रहा है श्रद्धालुओं को हो रही दुश्वारियां को ध्यान में रखकर प्रशासन को उचित व्यवस्था सुचार रूप से रखने के लिए विचार करना चाहिए जिम्मेदार अधिकारियों को मेला परिसर का भ्रमण कर अव्यवस्थाओं पर ध्यान देना ही होगा जिससे आए हुए श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, क्योंकि अब दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ महाशिवरात्रि तक लगातार मेला प्रांगण में अनवरत बढ़ती रहेगी। जबकि मेला सचिव उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार वा तहसीलदार रामनगर सीमा भारती के द्वारा मेला परिसर का लगातार भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जारहे है,मेले की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस फोर्स के जवान चप्पे चप्पे पर निगरानी बनाए हुए है।

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

873962
Total Visitors
error: Content is protected !!