Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Ayodhya Ram Mandir Raja Ram Darbar Pran Pratishtha Rules | UP News | अयोध्या में बाल रूप के बाद राजा रूप: रामलला के मंदिर में अब राजा राम की होगी प्राण प्रतिष्ठा, क्या होगा खास The period of conflict continues in Lucknow Municipal Corporation | लखनऊ नगर निगम के अंदरखाने में तकरार बरकरार: भाजपा पार्षदों में दो-फाड़,मेयर की सिलेक्टेड पार्षदों के साथ मीटिंग;सदन की डेट फिर आगे बढ़ेगी – Lucknow News China BYD Success Story; Hyderabad EV Plant | Market Cap | मेगा एंपायर- भाई से उधार लेकर शुरू की BYD: अब टेस्ला को पछाड़ने की तैयारी; भारत में हर साल बनाएगी 6 लाख इलेक्ट्रिक कार Crowds gathered in temples on Ramnavami of Chaitra Navratri | चैत्र नवरात्रि की रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़: संतकबीरनगर में श्रद्धालुओं ने किया हवन-पूजन, कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद – Sant Kabir Nagar News शून्य से शिखर तक: एक रंगकर्मी की अमर यात्रा  फ़र्ज़ी दस्ताबेज बनाकर कराया फ़र्ज़ी बैनामा-बिहारी पुत्र सर्वजीत के दास्ताबेज बनाने वालों पर भी नही हुई कोई कार्यवाही
[post-views]

भाजपा प्रदेश महामंत्री पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कर शिक्षण भवन का किया उद्घाटन

 

कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज बाराबंकी  
 बाराबंकी उत्तरप्रदेश।रामनगर पीजी कॉलेज के परिसर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिवस का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधक एस डी एम पवन कुमार, प्राचार्य कौशलेंद्र विक्रम मिश्र,क्रीड़ा प्रभारी डॉ अखिलेश पटेल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के पावन चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर किया गया।इसी क्रम में पूर्व सांसद व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर धाविका को मसाल देकर खेल को प्रारंभ कराया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत के द्वारा अपने कार्यकाल में अपनी निधि से राजा अमर कृष्ण नारायण सिंह शिक्षण भवन निर्माण हेतु दी गई धनराशि से बने शिक्षण भवन का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक की उपस्थिति में संयुक्त रूप से किया।खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि खिलाडी़ खेलो को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे,हार जीत से आगे बढ़ेंगे,खेलों से खेलेंगे और खेलना सिखाएंगे। खेल के द्वारा संगठित होने के साथ-साथ अनुभव प्राप्त होते हैं। इसके अलावा मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का भी अवलोकन करके सरहना की। मुख्य निर्णायक रेफरी अरविंद यादव, कुलदीप प्रताप सिंह व अमृत लाल यादव के निर्देशन में बालक व बालिकाओं की दौड़ से खेल का प्रारंभ कराया गया। इसके अतिरिक्त खो-खो,वॉलीबॉल,गोला फेक, सहित अन्य प्रतियोगिताएं कराई गई। मुख्य अतिथि के द्वारा 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान दिव्या सैनी, द्वितीय छवि रावत, तृतीय संतोषी, 400 मीटर दौड़ में प्रथम लवकुश शर्मा,द्वितीय आनंद सिंह, तृतीय आदित्य 800 मी बालिका दौड़ में प्रथम स्थान उमा देवी, द्वितीय शिवानी यादव,तृतीय जागृति रावत, 800 मी पुरुष प्रथम स्थान संजय यादव, द्वितीय विकास कुमार, तृतीय स्थान सुशील यादव, भाला फेंक में शुभम यादव को प्रथम स्थान सहित अन्य विजयी छात्र छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों से श्री पाठक ने कहा कि समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से छिपी प्रतिभाएं निखर कर बाहर आती है और आगे चलकर यही खिलाड़ी जिला, मंडल, राज्य स्तर पर होने वाले खेलों में भाग लेकर महाविद्यालय के गुरुजनों व माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।प्राचार्य ने आए हुए मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि हार जीत की परवाह न करते हुए खेल प्रतियोगिता में भाग ले, हार के बाद जीत निश्चित है। कार्यक्रम का संचालन डॉ रामकुमार सिंह ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह प्रोफेसर एच के मिस्र डॉ अखिलेश वर्मा, डॉ मनोज सिंह, अमरजीत सिंह,डॉ के पी सिंह, डॉ संजय तिवारी, डॉ पंकज जायसवाल,ओम कुमार, रानी सैनी,डॉ सरोज कुमारी, डॉ शैलजा दीक्षित, आलोक राय, समाजसेवी कमलेश पांडे, गरिमा श्रीवास्तव, राजेश कुमार, टिंकू ओझा, दयाशंकर तिवारी, बंटी ओझा, वैभव मिश्रा, मोनू भास्कर पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक शुक्ला, विष्णु निगम, विद्याधर पांडे सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मचारियों व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत ने लोधेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक:

महादेवा बाराबंकी।भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रदेश महामंत्री बाराबंकी की पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत ने रामनगर पीजी कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता व भवन उद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न करने के बाद में अपने काफिले के साथ उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवाधिदेव महादेव लोधेश्वर के गर्भ गृह पहुंचकर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों की तरह भगवान शिव का जलाभिषेक पूजन अर्चन कर लोक कल्याण की कामना की।इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के वैभव मिश्रा जीतू,पर्यावरण प्रेमी मोनू भास्कर, राजकुमार वर्मा ,शेरा सिंह,उदित वर्मा सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1544092
Total Visitors
error: Content is protected !!