Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
China BYD Success Story; Hyderabad EV Plant | Market Cap | मेगा एंपायर- भाई से उधार लेकर शुरू की BYD: अब टेस्ला को पछाड़ने की तैयारी; भारत में हर साल बनाएगी 6 लाख इलेक्ट्रिक कार Crowds gathered in temples on Ramnavami of Chaitra Navratri | चैत्र नवरात्रि की रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़: संतकबीरनगर में श्रद्धालुओं ने किया हवन-पूजन, कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद – Sant Kabir Nagar News शून्य से शिखर तक: एक रंगकर्मी की अमर यात्रा  फ़र्ज़ी दस्ताबेज बनाकर कराया फ़र्ज़ी बैनामा-बिहारी पुत्र सर्वजीत के दास्ताबेज बनाने वालों पर भी नही हुई कोई कार्यवाही पहले फ्रॉड फिर समझौता का दबाव और उसके बाद बैनामा कैंसिलेशन की याचिका दायर LSG Owner Sanjiv Goenka Controversy; Rishabh Pant KL Rahul | MS Dhoni | स्पॉटलाइट- राहुल के बाद अब पंत को ‘फटकारते’ दिखे गोयनका: खराब प्रदर्शन पर भड़के, धोनी को भी कप्तानी से हटाया था; फैंस ने बताया सही
[post-views]

जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया ने रामसनेहीघाट में की बैठक, मानबहादुर बनाए गए तहसील अध्यक्ष

 

रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज

  रामसनेहीघाट बाराबंकी।जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेहीघाट के ब्लॉक बनीकोडर कस्बे में मुन्ना होटल में जर्नलिस्ट काउंसलिंग ऑफ इंडिया की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें जर्नलिस्ट काउंसलिंग आफ इंडिया के जिला अध्यक्ष बी त्रिपाठी व मंत्री निर्भय प्रताप सिंह एवं महा मंत्री संजय सिंह की अगुवाई में जर्नलिस्ट काउंसलिंग ऑफ इंडिया का कार्यक्रम संपन्न हुआ।क्षेत्र से आयें हुए  पत्रकार मौजूद रहे। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्रा ने सभी पत्रकारों को एकजुट रहने की बात बताई।इसके उपरांत भारत समाचार जिला संवाददाता दीपक निर्भय ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। इसलिए सभी को हक की लड़ाई लड़ने का अधिकार है।देश में बुरे कार्यों को अच्छे कार्यों में लाना यह काम पत्रकार ही कर सकता है कहा कि पत्रकार ही ऐसा व्यक्ति है जो ना ठंडी देखता है ना गर्मी अपनी लगन से हर समय लगा रहता है तथा किसी को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए हमें एक साथ रहने की जरूरत है जो कि बुरे वक्त में सभी साथी काम आ सके उक्त बाते श्री निर्भय ने कही। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला ब्यूरो प्रमुख मान बहादुर सिंह द्वारा किया गया तथा इन्हीं सब कार्यों को देखते हुए मान बहादुर सिंह को तहसील अध्यक्ष बनाया गया तथा सभी ब्लॉकों के अंतर्गत सचिव व अध्यक्ष बनाए गए। इस मौके पर पत्रकार भोलानाथ मिश्र, मान बहादुर सिंह ,अजय तिवारी , आलोक श्रीवास्तव , दिनेश तिवारी , सतीश कनौजिया , दिलीप कुमार ,अनिल कुमार ,मुकेश कुमार ,चांद बाबू , अरमान अंसारी ,ननकाऊ मामा ,अजय चौधरी ,रवि गुप्ता ,सत्येंद्र चौहान ,रोहित विश्वकर्मा ,प्रदीप कुमार, अमर सिंह राणा ,राम जी लल्लन यादव ,रमेश द्विवेदी ,रीता देवी ,संदीप कुमार ,मुकेश कुमार ,प्रीति देवी ,रामपाल मौर्य ,सतीश कुमार ,रिशु गुप्ता ,राम प्रकाश गुप्ता ,बृजेश कुमार, अश्वनी त्रिपाठी, दीपक कुमार मिश्रा ,मोहम्मद सफीक, सोमनाथ ,राजेंद्र प्रसाद ,दीपांशु सिंह, अजय ठाकुर ,प्रदीप राज ,श्रेयांश प्रताप सिंह ,अंजनी कुमार ,साहू कृष्ण, इरफान अहमद ,कृष्ण गोपाल गुप्ता ,अमीर कनौजिया, व आदि पत्रकार लोग उपस्थित रहे। तथा इस मौके पर रामसनेहीघाट फायर ब्रिगेड टीम भी उपस्थिति रही ,तथा फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को डायरी पेन देकर श्री निर्भय ने फूलमाना पहनकर स्वागत किया इस कार्यक्रम में क‌ई ब्लॉकों से आयें हुए पत्रकार भी उपस्थित रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1539290
Total Visitors
error: Content is protected !!