रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज बाराबंकी।कोतावली देवा क्षेत्र की पुलिस चौकी मित्तई अंतर्गत ग्राम खेवली में बीती रात लकड़ी की ढेकी पर सो रहे एक युवक की धारदार औजार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्स्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु गांव में पुलिस बल तैनात है।
प्राप्त जानकारी के मुताविक खेवली निवासी लाल मोहम्मद पुत्र शफीक प्रतिदिन की भांति गांव के पश्चिम नरसिंह दरबार के निकट अपने निजी जमीन पर लकड़ी ढेकी रूप में जलौनी लकड़ी बेचने का कारोबार करता था ।उसी के बगल स्थित खेत में मटर आदि की फसल की रखवाली हेतु मचान बनाकर उसी पर रात को लेटता था।बीती रात किन्ही अज्ञात लोगों द्वारा मचान के समीप पुवाल की खरही की आड़ में लाल मोहम्मद की धारदार औजार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी।सुबह जब मृतक अपने घर चाय नास्ता करने नहीं गया तो छोटा भाई ताज़ मोहम्मद ढेकी पर पहुंचकर आवाज लगाई और इधर उधर देखा तो अपने भाई की खून से लथ पथ लाश को देखकर चिल्लाने लगा।इतने पर परिवारीजन व अमाम ग्रामीण भी इकट्ठा हो गये।मृतक के बड़े भाई मोहमद अहमद की सूचना पर घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आसुतोष मिश्रा,क्षेत्राधिकारी नगर बीनू सिंह,क्षेत्राधिकारी फतेहपुर रघुवीर सिंह,महिला थानाध्यक्ष मुन्नी सिंह,देवा कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह,जहाँगीराबाद कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी सहित फतेहपुर व कुर्सी के कोतवाल मय फोर्स के आनन फानन में पहुँच गये।घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम द्वारा भी घटना के खुलासा हेतु प्रयास किया गया।परन्तु खबर लिखे जाने तक घटना का खुलासा नहीं हो सका।पुलिस सभी विन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए जाँच पडताल में जुटी है।वही गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु पुलिस बल तैनात है।ग्रामीणों के अनुसार मृतक का अगली 19 फरवरी को विवाह भी होना तय था।मृतक अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था दूसरे नंबर का भाई तौफीक सहित सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।