अनिल मिश्र-शाहजहांपुर
—भाजपा नेता ने घर घर जाकर समर्थन मांगा, अनशन करने की कही बात
—28 फरवरी को खुटार के शिक्षक के घर में मिली थी 16 वर्षीय देवकीनंदन की लाश
शाहजहांपुर/खुटार। कक्षा 10 के छात्र देवकीनंदन की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ब्राह्मण संगठनों के बाद अब भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। भाजपा युवा मोर्चा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ रज्जन मिश्रा ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र मे बताया कि 28 फरवरी को चांदपुर गांव में रहने वाले धर्मेंद्र मिश्रा के 16 वर्षीय बेटे की लाश खुटार के रायटोला मोहल्ला निवासी शिक्षक प्रमोद के घर में मिली थी। पुलिस ने धर्मेंद्र मिश्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिक्षक प्रमोद कुमार, उनकी पत्नी मंजू देवी बेटी समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिससे मजबूर होकर पीड़ित परिवार ने ब्राह्मण संगठनों के साथ मिलकर 2 दिन पहले सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर परिवार समेत आत्महत्या करने की धमकी दी थी। पीड़ित परिवार की धमकी के बाद अब भाजपा नेता रज्जन मिश्रा उनके समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की है। वही उन्होंने बताया कि देवकीनंदन के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए खुटार में हर घर जाकर समर्थन मांगकर अनशन पर बैठेंगे और पीड़ितों को न्याय दिलाकर ही रहेंगे।