Naradsamvad

महोत्सव में गायिका आकांक्षा त्रिपाठी हास्य कलाकार प्रताप सिंह फौजदार गायक कुलदीप सिंह चौहान जमाल ख़ान ने अपनी आवाज से बिखेरा जलवा

 

 

एस डी एम तान्या ने गायक कुलदीप चौहान सी डी ओ व भाजपा जिला अध्यक्ष को शिव पार्वती की प्रतिमा भेंट की

         

हास्य कलाकार प्रताप सिंह फौजदार

         मधुर गायिका आकांक्षा त्रिपाठी

       एडिटर संपादक कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।ओमकारा महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर संध्या में दि वायलेंट इंटरनेशनल म्युजिक बैंड कार्यक्रम की भव्य शुरुआत मेला सचिव उपजिला अधिकारी एस डी एम तान्या व नायब तहसीलदार सुधाकर पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक आशीष पाठक ने अपनी दमदार आवाज से किया।सांस्कृतिक मंच पर कुलदीप चौहान ने शिव भजन हे भोले बाबा हे संभू नाथ तीनो लोक में तू ही तू प्रस्तुत किया।उसके उपरांत दिल गलती कर बैठा गाना सुनाया तो दर्शक गाने की ध्वनि पर झूम उठे। हाल क्या है दिलो के न पूछो सनम, तुमसे मिलके दिल है जो दिल का हाल क्या कहे,ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गयी, इश्क और प्यार का मजा लीजिए,मेरे रश्के कमर तेरी पहली नजर, गाकर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद सुरीली मधुर आवाज में आकांक्षा त्रिपाठी ने ओमकारा महोत्सव के मंच से शिव स्तुति हर हर संभू देवा महादेवा संभू गान प्रस्तुत किया तो तालिया बजने लगी। इसके बाद भीगा भीगा है समा,सुनाकर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद जमाल खान ने अरे दीवानों मुझे पहचानों, सारा जमाना हसीनो का दीवाना,ओम शांति ओम शांति शान्ति ओम, बचना ए हसीनो तो लो मैं आ गया सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इसके बाद सरदार प्रताप सिंह फौजदार ने कामेडी सुनाकर खूब तालियां ओमकारा महोत्सव में बटोरी तो दर्शक ठहाके मार कर हसने पर मजबूर हो गए।कुलदीप चौहान ने मेरा चैन भी मेरी जिंदगी तुम ही हो मेरी आशिकी अब तुम ही हो, केसरिया तेरा इश्क है पिया फिल्मी गानों पर मचाया धमाल लोगो ने खूब बजाई तालियां लोगो के दिलो पर किया राज जबरदस्त गाने की धुन पर डांस कर लोगो का दिल जीत लिया,अब आ गए हम और तुम हम्मा हम्म्मा गाना गाया।देवानंद श्रीवास्तव ने गाना ये रेशमी जुल्फें ये सरबती आंखे उन्हें देखकर जी रहे है सभी गाया।आकांक्षा त्रिपाठी व देवानंद श्रीवास्तव ने एक साथ गाना गाकर मचाया धमाल छुप गए सारे नजारे ओह क्या बात हो गई गाने पर झूम उठे लोग।आकांक्षा ने सी डी ओ एकता सिंह की फरमाइस पर एक गाना और गाया। अंतिम गाना देवानंद श्रीवास्तव ने गाया आज कल याद आने के बाद … गाना गाकर छठे महोत्सव का समापन किया।महोत्सव में आई बाराबंकी की मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशुमेश को एसडीएम तान्या ने मंच पर भोलेनाथ की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह महादेवा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम राजस्वकर्मी व महोत्सव देखने वाले सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

559330
Total Visitors
error: Content is protected !!