Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
थाना समाधान दिवस में पहुँचे डीएम और एसपी ने सुनी जनता की फरियाद The ancient stepwell of Sambhal is preserved | संभल की प्राचीन बावड़ी हुई संरक्षित: 50 गज का मकान तोड़कर बावड़ी में मिलाया, डीएम के निर्देश पर लगा वॉटरप्रूफ टेंट – Sambhal News बाराबंकी के रामनगर थाना के रमवापुर गांव में पारिवारिक बटवारा विवाद में सगे भाई ने अपने भाई के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत सिटी पब्लिक स्कूल में हुआ विदाई समारोह का आयोजन Firing in celebration at BJP leader’s house Tilak, VIDEO | भाजपा नेता के घर तिलक में हर्ष फायरिंग, VIDEO: रिश्तेदार ने रिवॉल्वर से किया फायर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा – Sultanpur News Son killed his father for money | बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर की पिता की हत्या: कुशीनगर में पैसे को लेकर शुरू हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार – Kasya News
[post-views]

महोत्सव में गायिका आकांक्षा त्रिपाठी हास्य कलाकार प्रताप सिंह फौजदार गायक कुलदीप सिंह चौहान जमाल ख़ान ने अपनी आवाज से बिखेरा जलवा

 

 

एस डी एम तान्या ने गायक कुलदीप चौहान सी डी ओ व भाजपा जिला अध्यक्ष को शिव पार्वती की प्रतिमा भेंट की

         

हास्य कलाकार प्रताप सिंह फौजदार

         मधुर गायिका आकांक्षा त्रिपाठी

       एडिटर संपादक कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।ओमकारा महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर संध्या में दि वायलेंट इंटरनेशनल म्युजिक बैंड कार्यक्रम की भव्य शुरुआत मेला सचिव उपजिला अधिकारी एस डी एम तान्या व नायब तहसीलदार सुधाकर पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक आशीष पाठक ने अपनी दमदार आवाज से किया।सांस्कृतिक मंच पर कुलदीप चौहान ने शिव भजन हे भोले बाबा हे संभू नाथ तीनो लोक में तू ही तू प्रस्तुत किया।उसके उपरांत दिल गलती कर बैठा गाना सुनाया तो दर्शक गाने की ध्वनि पर झूम उठे। हाल क्या है दिलो के न पूछो सनम, तुमसे मिलके दिल है जो दिल का हाल क्या कहे,ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गयी, इश्क और प्यार का मजा लीजिए,मेरे रश्के कमर तेरी पहली नजर, गाकर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद सुरीली मधुर आवाज में आकांक्षा त्रिपाठी ने ओमकारा महोत्सव के मंच से शिव स्तुति हर हर संभू देवा महादेवा संभू गान प्रस्तुत किया तो तालिया बजने लगी। इसके बाद भीगा भीगा है समा,सुनाकर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद जमाल खान ने अरे दीवानों मुझे पहचानों, सारा जमाना हसीनो का दीवाना,ओम शांति ओम शांति शान्ति ओम, बचना ए हसीनो तो लो मैं आ गया सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इसके बाद सरदार प्रताप सिंह फौजदार ने कामेडी सुनाकर खूब तालियां ओमकारा महोत्सव में बटोरी तो दर्शक ठहाके मार कर हसने पर मजबूर हो गए।कुलदीप चौहान ने मेरा चैन भी मेरी जिंदगी तुम ही हो मेरी आशिकी अब तुम ही हो, केसरिया तेरा इश्क है पिया फिल्मी गानों पर मचाया धमाल लोगो ने खूब बजाई तालियां लोगो के दिलो पर किया राज जबरदस्त गाने की धुन पर डांस कर लोगो का दिल जीत लिया,अब आ गए हम और तुम हम्मा हम्म्मा गाना गाया।देवानंद श्रीवास्तव ने गाना ये रेशमी जुल्फें ये सरबती आंखे उन्हें देखकर जी रहे है सभी गाया।आकांक्षा त्रिपाठी व देवानंद श्रीवास्तव ने एक साथ गाना गाकर मचाया धमाल छुप गए सारे नजारे ओह क्या बात हो गई गाने पर झूम उठे लोग।आकांक्षा ने सी डी ओ एकता सिंह की फरमाइस पर एक गाना और गाया। अंतिम गाना देवानंद श्रीवास्तव ने गाया आज कल याद आने के बाद … गाना गाकर छठे महोत्सव का समापन किया।महोत्सव में आई बाराबंकी की मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशुमेश को एसडीएम तान्या ने मंच पर भोलेनाथ की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी डॉक्टर बीनू सिंह महादेवा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम राजस्वकर्मी व महोत्सव देखने वाले सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1201327
Total Visitors
error: Content is protected !!