Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल सड़कें बनीं हादसों का कारण, मरीजों को हो रही भारी परेशानी खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने महाराणा प्रताप अतिरिक्त कक्षा के कक्ष का किया लोकार्पण थाना कोठी पुलिस और स्वाट/सर्विलांस की टीम ने ब्लाइंड मर्डर के अपराधी को आलाकत्ल किया बरामद परिवहन विभाग ने अब तक किये 149 ई-रिक्शा सीज व 201 का किया चालान-कार्यवाही जारी…. राज्य महिला आयोग की सदस्या बाराबंकी में सुनी महिलाओं की शिकायतें,सतरिख सीएचसी का किया औचक निरीक्षण ,गन्दगी देखकर लगाई फटकार-साफ सफाई के दिये कड़े निर्देश Theft in Honda showroom in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में होंडा शोरूम में चोरी: लगे मिले ताले, न दीवार तोड़ी, न कोई दरवाजा, फिर भी माल किया साफ – Muzaffarnagar News
[post-views]

केन्द्र सरकार जल्द से जल्द जातीय जनगणना को लागू करें:saansad तनुज पुनिया 

 

कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद 

बाराबंकी। जातीय जनगणना से समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सकता है। कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना लागू कराने के लिये वचनबद्ध है, क्योंकि इसके माध्यम से कमजोर और पिछड़े वर्गों की आर्थिक सामाजिक और शैक्षिक स्थिति का सही आकलन कर योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है पिछड़े अनुसूचित जाति और जनजातियों को समुचित प्रतिनिधित्व देने के लिये जातीय जनगणना एक प्रभावशाली कदम साबित होगा। 

 उक्त उद्वगार 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी से कांग्रेस पार्टी से सांसद तनुज पुनिया ने आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित कांग्रेसजनों की बैठक में विचार व्यक्त किये। 

 सांसद तनुज पुनिया ने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट रूप से मानना है कि, जातीय जनगणना न केवल सामाजिक न्याय की दृष्टि से महत्वपूर्णं है बल्कि इसके होने से गरीब और वंचित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने में भी मदत मिलेगी। जातीय जनगणना का विरोध करना समाज के पिछड़े वर्गों की अनदेखी करना है। हम इस बैठक के माध्यम से केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि, जल्द से जल्द जातीय जनगणना लागू की जाये जिससे समाज के हर वर्ग को उचित अवसर और प्रतिनिधित्व मिल सके।बैठक मे कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन मोहम्मद इजहार रमाकान्त मौर्या, जिला पंचायत सदस्य शिव बहादुर वर्मा, सिकन्दर अब्बास रिजवी, सरजू शर्मा, अमित त्रिवेदी शबनम वारिस, गौरी यादव, अमरनाथ मिश्रा, बीरेन्द्र प्रताप यादव, अजीत वर्मा, मोहम्मद जीशान, देवेन्द्र सिंह मोनू, रंजीत मिश्रा, सियाराम यादव, प्रशान्त सिंह ने सम्बोधित किया तथा नेकचन्द्र त्रिपाठी सना शेख, तस्लीमन खान, रजनी श्रीवास्तव, अर्चना वर्मा, प्रीती गौतम, सन्तशरन वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, महेन्द्रपाल वर्मा, फरीद अहमद, इन्द्रेश वर्मा, आमिर अय्यूब किद्वई, अखिलेश्वर मड़ि त्रिपाठी, मोइनुद्दीन अंसारी, अखिलेश वर्मा, शुभम मिश्रा, मोहम्मद अहमद पठानी, सचिन त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, यसवन्त सिंह वर्मा, मोनू वर्मा, जलालुद्दीन गुड्डू, श्रीकान्त मिश्रा, मोहम्मद हसीब, मोहम्मद राहिल, सुशील वर्मा, सन्तोष रावत, घनन्जय सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1577651
Total Visitors
error: Content is protected !!