Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल सड़कें बनीं हादसों का कारण, मरीजों को हो रही भारी परेशानी खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने महाराणा प्रताप अतिरिक्त कक्षा के कक्ष का किया लोकार्पण थाना कोठी पुलिस और स्वाट/सर्विलांस की टीम ने ब्लाइंड मर्डर के अपराधी को आलाकत्ल किया बरामद परिवहन विभाग ने अब तक किये 149 ई-रिक्शा सीज व 201 का किया चालान-कार्यवाही जारी…. राज्य महिला आयोग की सदस्या बाराबंकी में सुनी महिलाओं की शिकायतें,सतरिख सीएचसी का किया औचक निरीक्षण ,गन्दगी देखकर लगाई फटकार-साफ सफाई के दिये कड़े निर्देश Theft in Honda showroom in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में होंडा शोरूम में चोरी: लगे मिले ताले, न दीवार तोड़ी, न कोई दरवाजा, फिर भी माल किया साफ – Muzaffarnagar News
[post-views]

राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा से लोधेश्वर गोरखनाथ कुटी के महंत रामनाथ जी महाराज ने की मुलाकात

 

 

 

 

 

 राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा महंत रामनाथ जी से आशीर्वाद लेते हुए।

रामनगर बाराबंकी।श्री श्री 1008 गोरख नाथ कुटी लोधेश्वर महादेव धाम से पूज्य महंत रामनाथ जी महाराज कामाख्या उपासक रविवार को खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के आवास नसीपुर नई सड़क पर मिलने गए। राज्य मंत्री ने महंत रामनाथ जी महाराज का सम्मान पूर्वक माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर साष्टांग प्रणाम कर आशीर्वाद लेते हुए दान दक्षिणा भेंटकर विदाई किया। महंत रामनाथ जी महाराज ने राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा को माला पहनाकर नारियल का गोला प्रसाद के रूप में भेंट कर आशीर्वाद दिया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीसरी बार मुख्यमंत्री बनकर आपको दोबारा मंत्री बनाये जिससे आप जनता जनार्दन की सेवा कर कीर्तिमान हासिल करें।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1577720
Total Visitors
error: Content is protected !!