Naradsamvad

स्वाट/सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने अवधेश हत्याकाण्ड का किया खुलासा

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

रामनगर बाराबंकी,बीती 14 अप्रैल को थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम मल्लापुर के पास सुमली नदी में एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ था,जिसकी पहचान 20 अप्रैल को मृतक अवधेश कुमार मिश्रा पुत्र मंगू लाल निवासी ग्राम जमुनहिया थाना मितौली जनपद खीरी के रूप में हुईl 21 अप्रैल को मृतक के भाई विजय कुमार द्वारा थाना रामनगर पर दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा बनाम रज्जन मिश्र पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर घटना का अनावरण एवं संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक,उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन,सीसीटीवी फुटेज व डिजिटल डेटा की मदद से घटना का खुलासा करते हुए मगंलवार को रज्जन मिश्र पुत्र श्यामलाल निवासी गोन्दौरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी एवं प्रकाश में आये गौस मोहम्मद पुत्र अली जान निवासी चन्दनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ से ज्ञात हुआ कि रज्जन,मृतक अवधेश के साढू पारसनाथ मिश्र निवासी सिसवारा थाना देवा जनपद बाराबंकी के यहां लगभग दो वर्ष पूर्व किराये पर रह कर वहीं मजदूरी का काम करता था एवं यहीं से रज्जन व मृतक एक दूसरे से भली भांति परिचित एवं विश्वासपात्र भी थे। मृतक अवधेश ने अपनी शादी के लिए अपने साढू के माध्यम से रज्जन से बात-चीत की थी। रज्जन द्वारा मृतक की शादी कराने का आश्वासन दिया गया तथा 8 अप्रैल को रज्जन द्वारा मृतक व मृतक के साढू को शादी कराने के सम्बन्ध में वार्तालाप करने के लिए महादेवा बुलाया गया एवं मृतक अवधेश की शादी के उद्देश्य एक फोटो भी बनवाई गई, किन्तु मृतक की उम्र अधिक होने के कारण कोई भी लड़की पक्ष उससे शादी करने को तैयार नहीं होता था, जिस पर रज्जन द्वारा मृतक की शादी कराने का इरादा बदल कर अपने परिचित गौस मोहम्मद पुत्र अली जान निवासी चन्दनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर उसे ठगने की योजना बनाई गई। गौस मोहम्मद ने पूर्व में रज्जन मिश्र से कुछ रुपये उधार लिये थे किन्तु वापस नहीं किया था,जिस पर रज्जन द्वारा गौस मोहम्मद को उधार रुपये के बदले में उसके इस कार्य में साथ देने एवं उसे और रूपये देने का प्रलोभन दिया गया। योजनानुसार 13अप्रैल को रज्जन ने मृतक अवधेश को शादी कराने के लिए फोन कर गनेशपुर में बुलाया एवं साथ में रुपये भी लेकर आने को कहा गया।गौस मोहम्मद व रज्जन मिश्र एवं मृतक अवधेश तीनों गनेशपुर में मिले। मृतक अवधेश द्वारा रज्जन पर विश्वास कर उसे 45000/- रुपये दिये गये, फिर तीनों एक ही मोटरसाइकिल से गनेशपुर व महादेवा जाकर शादी के लिए एक अदद मंगलसूत्र मय लाकेट,एक जोड़ी पायल,एक अदद साड़ी व पेटीकोट,एक अदद चुनरी,एक जोड़ी सैण्डल आदि की खरीददारी की गई एवं शेष रुपये रज्जन ने अपने पास रख लिये। गौस मोहम्मद व रज्जन,मृतक अवधेश को मोटरसाइकिल पर बिठाकर इधर-उधर घुमाते रहे, इन लोगों ने शराब व बियर पी जब मृतक द्वारा दबाव देकर रज्जन से शादी कराने या उसका रुपया वापस देने को कहा गया तो इन लोगों द्वारा मृतक को ग्राम मल्लापुर के पास सुमली नदी के पास ले जाया गया एवं पेशाब करने के बहाने से मोटरसाइकिल रोक दी गई एवं दोनों लोगों द्वारा पास के खेत से एक डण्डा लेकर बारी-बारी से अवधेश के सिर पर मारकर हत्या कर दी गई एवं शव को छुपाने के उद्देश्य से नदी में फेंक दिया गया था।मृतक अवधेश व रज्जन के मध्य शादी के सम्बन्ध में हुई वार्ता की पूर्ण जानकारी मृतक के साढू पारसनाथ मिश्र को थी। इन दोनों को भय था कि उसके द्वारा कारित की गई उक्त हत्या की घटना का खुलासा मृतक के साढू के माध्यम से हो सकता है, इसलिए इन लोगों द्वारा पारसनाथ मिश्र की हत्या की भी योजना बना ली गई थी।गौस मोहम्मद के वर्ष-2012 में केरल राज्य से एक हत्या के अभियोग में जेल जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।खुलासे में एस पी उत्तरी सी एन सिन्हा ,प्रवीण शुक्ला,सी ओ रामनगर आलोक कुमार पाठक, थाना प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे,महादेवा चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी, आरक्षी सुजीत कुमार यादव मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

796007
Total Visitors
error: Content is protected !!