Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
दिल्ली के इन पड़ोसी सिटी में स्कूल बंद, फिर भी ऐसे चलेंगी क्लासेज, पढ़ें पूरी डिटेल  ग्रेटर नोएडा के फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, घर का सारा सामान जलकर हुआ राख, आसपास मचा हड़कंप नहीं मिली नौकरी तो खेती से बदली अपनी किस्मत, लाखों में हो रही कमाई! 4 दिन इंतजार करके थक गई पत्नी, किसान से बोली-तुमसे न हो पाएगा… उठाया बड़ा कदम, वजह सुन भन्ना जाएगा माथा In Ghaziabad, religious leader Pramod Krishnam said- SP is behind Sambhal riots | गाजियाबाद में ​​​​​​​धर्मगुरु प्रमोद कृष्णम बोले-संभल दंगा के पीछे सपा: कहा-पार्टी के कुछ नेता इन उपद्रवियों को उकसा रहे, योगी सरकार ऐसे लोगों से निपटना जानती है – Ghaziabad News Video of dead cockroaches found in packed Orea biscuits | पैक्ड OREO बिस्किट में मृत कॉकरोच निकलने का VIDEO: बाराबंकी में ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़, बेकरी से खरीदा था – Barabanki News

जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी।जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार झा ने जनपद के वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा फार्म 12 डी की व्यवस्था की गई है, जिसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 85 वर्ष या उससे अधिक है और बूथ तक आने में उन्हें समस्या है, उनके लिए घर पर ही पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्य संबंधित बीएलओ के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।आज दोपहर नगर पालिका सभागार में उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद द्वारा “स्वीप” के अंतर्गत आयोजित वरिष्ठ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए और लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकासखंड से सेवा निवृत्त शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, उपजिला अधिकारी श्वेता मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री एस पी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी श्री ओ पी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी श्री संतोष कुमार देव पांडे सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सत्यदेव सिंह प्रदेश अध्यक्ष सेवा निवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष जिला मजिस्ट्रेट एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों की उपस्थित में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। एआरपी बंकी सुभाष चंद्र तिवारी द्वारा मां सरस्वती की प्रार्थना का सुमधुर गायन किया गया, वीणा वादिनि आओ, रस निर्झर हर आंगन भर दो ऐसा राग सुनाओ, कार्यक्रम में जनपद के प्रसिद्ध कवि अजय प्रधान, प्रदीप महाजन, जितेंद्र जीतू, अनिल श्रीवास्तव लल्लू, संत कुमार अनाड़ी, बाबा गुरु चरण दास, गोपाल कृष्ण मिश्र, डॉ अंबरीश अंबर, सुभाष चंद्र तिवारी आदि ने अपनी कविताओं के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान को बल प्रदान किया एवं होली पर सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की।
आयोजक सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष बाराबंकी, श्री रूप नारायण बैसवार ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा अधिकारियों के नेतृत्व में अवश्य ही जनपद मतदान में सिरमौर बनेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिह्न प्रदान किया। उपस्थित कवियों का भी अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में फूलों की होली भी खेली गई।

अन्य खबरे

In Ghaziabad, religious leader Pramod Krishnam said- SP is behind Sambhal riots | गाजियाबाद में ​​​​​​​धर्मगुरु प्रमोद कृष्णम बोले-संभल दंगा के पीछे सपा: कहा-पार्टी के कुछ नेता इन उपद्रवियों को उकसा रहे, योगी सरकार ऐसे लोगों से निपटना जानती है – Ghaziabad News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

796794
Total Visitors
error: Content is protected !!