कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज बाराबंकी
बाराबंकी।उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा के फाल्गुनी मेला में सोमवार को अयोध्या मंडल के मंडला आयुक्त (कमिश्नर) गौरव दयाल व अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ,एसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ महादेवा के फाल्गुनी मेला का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने पूरे मेला क्षेत्र का प्रशासनिक अधिकारियों के काफिले के साथ भ्रमण किया।कमिश्नर,आईजी ने महादेवा मेला की साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था को देखकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।लोधेश्वर महादेव के ऐतिहासिक द्वारा से पैदल होते हुए काफिले के साथ अंदर मेले में जाकर दुकानों को देखते हुए अभरन सरोवर पहुंचे।इस दौरान कमिश्नर श्री दयाल रास्ते में चलते-चलते जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार से महादेवा कॉरिडोर निर्माण पर चर्चा करते रहे।कमिश्नर आईजी ने मेला का निरीक्षण करते हुए अभरण सरोवर पर कुछ देर रुक कर चर्चा की और पीछे के मार्ग से मंदिर प्रांगण पहुंचे।वहां पर पहुंच कर कमिश्नर आईजी जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक ने विधि विधान से श्री लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था है।जिला अधिकारी और एसपी के निर्देशन में महादेवा में बेहतर व्यवस्थाएं हैं।बारिश की वजह से आज कुछ भीड़ कम है।आगे चलकर यहां पर बेहतरीन कॉरिडोर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में विकसित किया जाएगा।जिसको सबमिट किया गया है।अलग-अलग स्टेज में हम सभी लोग पूरे महादेवा क्षेत्र को विकसित करेंगे।शीघ्र ही कॉरिडोर को विकसित करने का काम किया जाएगा।जिससे शिव भक्त श्रद्धालुओं को लोधेश्वर महादेव में बहुत ही अच्छी सुंदर सुविधा मिलेगी, जिससे भगवान लोधेश्वर महादेव के श्रद्धालु दर्शन कर सके। इस अवसर पर एडिशनल सी. एन. सिन्हा, सी. ओ. जटाशंकर मिश्रा, एसडीएम पवन कुमार, सी ओ आलोक कुमार पाठक, कोतवाल रत्नेश पांडे,महादेव चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर रमेश पांडे, खंड विकास अधिकारी प्रीती वर्मा ,नंद कुमार पांडे,सचिव अभय शुक्ला ,एस पी आरक्षी मोनू यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी राजस्व कर्मी मौजूद रहे।