{“_id”:”675a8e70544b5453f4026c52″,”slug”:”kd-singh-babu-stadium-will-be-renovated-with-12-crores-barabanki-news-c-315-1-brp1006-129661-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: 12 करोड़ से संवरेगा केडी सिंह बाबू स्टेडियम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी। (फाइल फोटो)
बाराबंकी। शहर का केडी सिंह बाबू स्टेडियम संवरने जा रहा है। हल्की बरसात में यहां होने वाले जलभराव से मुक्ति मिलेगी। स्टेडियम के अन्य सभी हिस्से भी हाईमास्ट पोल में लगी एलईडी लाइटों से रोशन होंगे। क्रिकेट की 15 मिमी ऑर्टीफिशियल टर्फ पिच, बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस व लॉन टेनिस के कोर्ट व फुटबाल ग्राउंड तैयार होंगे।
कैंटीन खुलेगी और बहुत कुछ ऐसा होगा जो यहां आने वाले लोगों को राहत देगा। डीएम सत्येंद्र कुमार की पहल पर शासन ने 12 करोड़ रुपये मंजूर करने के बाद 5.97 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी है।
बाराबंकी शहर में स्टेडियम की स्थापना वर्ष 1957 में हुई थी। यह स्टेडियम जिले के ही निवासी व प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी कुंवर दिग्विजय सिंह (केडी सिंह बाबू) के नाम पर बनाया गया है। यह इनडोर व आउटडोर स्टेडियम है। स्विमिंग पूल भी है। यहां क्रिकेट, हॉकी और दूसरे खेलों की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं लेकिन करीब 66 साल बाद इस स्टेडियम को संवारने की जरूरत पड़ी है।
यहां हल्की सी बरसात में पानी भर जाने से खेल गतिविधियां ठप हो जाती हैं। खेल के कई शौकीनों के लिए संसाधन नहीं हैं। रात होते ही यहां अंधेरा छा जाता था। इसे लेकर डीएम सत्येंद्र कुमार ने पहल की। अभी 15 दिन पहले ही स्टेडियम में एलईडी लाइटें लगाई गईं जिससे यहां रात में भी खेल होने लगे।
स्टेडियम को संवारने के लिए अन्य कई प्रपोजल तैयार किए गए जिसके बाद करीब 12 करोड़ की मंजूरी मिली। इससे स्टेडियम के अंदर होने वाले जलभराव को समाप्त करने के लिए नाले व नालियां बनाई जाएंगी। (संवाद)
सुविधाओं के लिए लेनी पड़ेगी सदस्यता
स्टेडियम में मिलने वाली सुविधाओं के लिए लोगों को सदस्यता लेनी पड़ेगी। सदस्यता कई प्रकार की होगी। इसके लिए शुल्क निर्धारित करने की योजना है जबकि तैयारी कर रहे युवकों को पास दिया जाएगा। डीएम ने तीन प्रकार की सदस्यता का प्रपोजल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। स्टेडियम में शराब पीने वालों पर कार्रवाई होगी। सुरक्षा के लिए होमगार्ड तैनात किए जाएंगे।
निर्माण निगम कराएगा काम
स्टेडियम में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बजट मंजूर हुआ है। ये सभी कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराए जाएंगे। 5.97 करोड़ रुपये की किस्त आवंटित की गई है।
– सत्येंद्र कुमार, डीएम