Naradsamvad

[post-views]

पशुपालकों को मालामाल बना देगी यह योजना, 50% तक मिल रही सब्सिडी – News18 हिंदी


01

स्वदेशी गौ संवर्धन योजना इस योजना में कुल 24 ईकाई स्थापित करने का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया है. जिसमें आधा अर्थात 12 ईकाई स्थापित करने अर्थात 50 प्रतिशत लक्ष्य महिलाओं द्वारा पूर्ण किया जाएगा. इस योजना की कुल अनुमानित लागत 2 लाख रुपए है. जिसमें साहीवाल, हरियाणा, थारपारकर अथवा गिर नस्ल की दो गायों का क्रय, ट्रांजिट बीमा, तीन वर्षों का पशु बीमा, चारा काटने की मशीन आदि के व्यय के रूप में 40 प्रतिशत अर्थात 80,000 ₹ का अनुदान दिया जाएगा. गायों को प्रदेश से बाहर से क्रय करना होगा और निर्धारित नस्ल और मानक के अनुसार दुग्ध उत्पादक का होना अनिवार्य है. गायों को तीन वर्षों तक पालन करने का शपथग्रहण देना होगा. आवेदन किसी भी पशु चिकित्साधिकारी से अथवा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अथवा उप दुग्धशाला विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है. प्राप्त आवेदनों में से जनपद स्तरीय समिति से चयन उपरांत लाभार्थियों को सूचित किया जाएगा.



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608260
Total Visitors
error: Content is protected !!