01
स्वदेशी गौ संवर्धन योजना इस योजना में कुल 24 ईकाई स्थापित करने का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया है. जिसमें आधा अर्थात 12 ईकाई स्थापित करने अर्थात 50 प्रतिशत लक्ष्य महिलाओं द्वारा पूर्ण किया जाएगा. इस योजना की कुल अनुमानित लागत 2 लाख रुपए है. जिसमें साहीवाल, हरियाणा, थारपारकर अथवा गिर नस्ल की दो गायों का क्रय, ट्रांजिट बीमा, तीन वर्षों का पशु बीमा, चारा काटने की मशीन आदि के व्यय के रूप में 40 प्रतिशत अर्थात 80,000 ₹ का अनुदान दिया जाएगा. गायों को प्रदेश से बाहर से क्रय करना होगा और निर्धारित नस्ल और मानक के अनुसार दुग्ध उत्पादक का होना अनिवार्य है. गायों को तीन वर्षों तक पालन करने का शपथग्रहण देना होगा. आवेदन किसी भी पशु चिकित्साधिकारी से अथवा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अथवा उप दुग्धशाला विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है. प्राप्त आवेदनों में से जनपद स्तरीय समिति से चयन उपरांत लाभार्थियों को सूचित किया जाएगा.