Naradsamvad

In Ghaziabad, religious leader Pramod Krishnam said- SP is behind Sambhal riots | गाजियाबाद में ​​​​​​​धर्मगुरु प्रमोद कृष्णम बोले-संभल दंगा के पीछे सपा: कहा-पार्टी के कुछ नेता इन उपद्रवियों को उकसा रहे, योगी सरकार ऐसे लोगों से निपटना जानती है – Ghaziabad News



धर्मगुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम पर इंडिया गठबंधन पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे कि मोदी का जादू खत्म हो गया है। अब उन्हें कहना चाहिए कि मोदी का जादू बरकरार है। वही संभल में हुए दंगे को लेकर उन्होंन

.

महाराष्ट्र के चुनाव पर प्रमोद कृष्णम बोले जो लोकसभा चुनाव के बाद कह रहे थे कि मोदी का जादू खत्म हो गया है मोदी का जादू कम हो गया है उन्हें अब यह कहना चाहिए कि मोदी का जादू बरकरार है।

दूसरा महाराष्ट्र की धरती में हरियाणा की धरती में यह मैसेज दे दिया है कि यह हिंदुस्तान है पाकिस्तान के गीत वाले गाने वाले पूरा विपक्ष इस बात को जितना जल्दी समझ ले उतना अच्छा है। वरना भारत की जनता यह समझ चुकी है यह जो विपक्षी पार्टियों हैं जो इंडिया गठबंधन के नाम से बना है यह गठबंधन देश के खिलाफ है।

लोकतंत्र में किसी भी तरह के फेमिटिज्म का समर्थन नहीं किया जा सकता। लेकिन अफसोस की बात यह है कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी और देश की कुछ और पार्टी एआइएमआइएमबी शामिल है डीएमके भी शामिल है यह सभी फेनेटिज्म को सपोर्ट करते हैं किसी भी तरह का फेनेटिज्म सेपरेटिज्म को जन्म देता है।

उपद्रवियों से योगी सरकार निपटना जानती है

टेररिज्म में तब्दील हो जाता है। जो संभल के हालात हैं, मैं सबसे अपील करना चाहूंगा की शांति बनाए रखें और कानून व्यवस्था से काम ले लो। न्यायपालिका का सम्मान होना चाहिए कोर्ट के आदेश उसका पालन होना चाहिए। यह जो पुलिस पर पत्थर फेंकना प्रशासन पर पत्थर फेंकना और हुड़दंग करना यह उपद्रव है और योगी आदित्यनाथ की सरकार इनसे निपटना जानती है।

संभल की जो हालत खराब हो रहे हैं इसके पीछे समाजवादी पार्टी का हाथ है। समाजवादी पार्टी के कुछ नेता इन उपद्रवियों को उकसा रहे हैं मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी से मांग करना चाहता हूं कि इस तरह के साजिश करता का पर्दाफाश होना चाहिए और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875491
Total Visitors
error: Content is protected !!