7 मार्च से चल रहा है धरना प्रदर्शन, 13 को होगा आमरण अनशन
रिपोर्ट:अब्दुल मुईद नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन भदौरिया गुट के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह ने कई मांगों को लेकर गन्ना संस्थान में धरना प्रदर्शन चालू कर दिया है किन्तु प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान न दिये जाने के कारण 13 मार्च से जिलाध्यक्ष आमरण करने के लिए मजबूर होंगे, बिना मांगे पूरी हुई यहां से नहीं हटेंगे। धरना दे रहे किसानों ने मांग किया कि अनुज कुमार श्रीवास्तव पुत्र सचिन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ग्राम तहसीपुर के निवासी है, मौजूदा ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से अनुज कुमार को बार-बार अनावश्यक तरीके से परेशान किया जाता है, पूरे मामले की जांच कराई जाये।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि रामनगर से बाराबंकी तक नेशनल हाइवे पर संचालित हो रहे सीएनजी आटो व बैटरी रिक्शा को जनहित में तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाये, इनके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।विद्युत विभाग के अवर अभियंता मसौली, लालजी सिंह के द्वारा बिना किसी इस्टीमेंट बनवाए गये 11 केवी लाइन ग्राम परसा में शिफ्ट करवा दिया गया है जो नियम विरूद्ध है, इसकी जांच करवाकर विभागीय कार्यवाही की जाये। उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं, एसडीओ मसौली रामगोपाल व सिरौली गौसपुर में तैनात पूर्व जे0ई0 सुनील चैधरी की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच कराई जाये। एस0डी0ओ0 रामनगर दिलीप जायसवाल के द्वारा बिल सहीं करने के नाम पर पैसा न मिलने के कारण उपभोक्ता अम्बिका प्रसाद को गालियां दी गई जो कि एक आपराधिक कृत्य है। इसलिए मुकदमा दर्ज किया जाये। सुबह 5 बजे रोस्टिंग होने के कारण गरीब किसानों के बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्कत होती है, इसे बंद किया जाये, ग्राम पंचायत सेमराय में जूनियर हाईस्कूल की बाउण्ड्री के बीच से 11 हजार की लाइन निकली हुई है उसे बाहर किया जाये, जे0ई0 सुनील चैधरी व एस0डी0ओ0 राम गोपाल के द्वारा लगातार उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया गया और किसानों को कनेक्शन देने में स्टीमेंट के नाम पर अवैध वसूली की गई, जिसकी टीम गठित कर उच्च स्तरीय जांच की जाये। जनपद के समस्त एसडीओ को निर्देशित किया जाये कि उपभोक्ताओं का बिल एक ही बार में सही किये जाये उन्हें कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े। रामचन्दर पुत्र श्याम लाल निवासी मीरापुर से जे0ई0 सुनील चैधरी के द्वारा नलकूप कनेक्शन के लिए साठ हजार रूपया लिया गया और पैसे को गबन कर नलकूप न करते हुए 2 किलो वाट कामर्शियल कनेक्शन कर दिया गया। इसे संज्ञान में लेते हुए उपभोक्ता का नलकूप कनेक्शन दिया जाये, और भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाये। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा,जिला संरक्षक लायक राम वर्मा,जिला महासचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव,तहसील अध्यक्ष नवाबगंज मोहम्मद सलमान पूनम, फुलझारा, संगीता, श्यामा आदि दर्जनों सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।