कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी। रामनगर चौराहे पर तिवारी कांप्लेक्स परिसर में गुरुवार को प्रोपराइटर रामानंद के द्वारा पुनीत ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ई रिक्शा तेज का शोरूम खोलकर उद्घाटन किया गया। शोरूम खुलने से लोगों को अच्छी सर्विस गारंटी की सुविधा मिलेगी।प्रदूषण को कम करने में यह ई-रिक्शा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।तेज ई रिक्शा का उद्घाटन विष्णु कुमार शुक्ल उर्फ सोनू, दीपू अवस्थी ,शैलेंद्र अवस्थी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शोरूम पर तमाम लोगों का आना-जाना लगा रहा।लोगों ने शोरूम खोलने की प्रोपाइटर रामानंद को बधाई दी।तेज शोरूम के प्रोपाइटर ने बताया की दो शोरूम हमारे चल रहे हैं एक भिटरिया में व दूसरा आज रामनगर चौराहे पर उद्घाटन कर खोला है।बैटरी रिक्सा की तेजी से मांग बढ़ रही है क्योंकि यह बैटरी रिक्शा प्रदूषण नहीं फैलाता, इसलिए जो बेरोजगार व्यक्ति हैं उनको रोजगार भी मिल जाता है सरलता से बैंक के द्वारा लोन भी मिल जाता है, जिससे आसानी से लोगों को ई रिक्शा मिल जाता है।