Friday, May 10, 2024
HomeLatest Newsप्लाट देने के नाम पर ठग लिए दो लाख , नहीं की...

प्लाट देने के नाम पर ठग लिए दो लाख , नहीं की रजिस्ट्री पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी। नवीन कुमार ओझा उर्फ़ राहुल ओझा पुत्र गणेश दत्त ओझा निवासी ग्राम ओझा का पुरवा पोस्ट प्रतापपुर जनपद सुल्तानपुर ने बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाईं है। पीड़ित का आरोप है कि एक माह पहले देवा थाने में प्रार्थना पत्र दिया था मगर कोई कार्यवाही नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने बताया है कि टाइम सिटी के रॉयल अवध प्रोजेक्ट में एक हजार वर्ग फुट का प्लाट वर्ष 2015 में खरीदने के लिए पूरा पैसा कंपनी के पंकज कुमार पाठक एवं सुशिल कुमार मिश्रा को दे दिया था। जिसके पश्चात टाइम सिटी कंपनी द्वारा रजिस्ट्री एवं कब्जा दिया जाना था। पीड़ित का आरोप है की वह कंपनी के कार्यालय कई बार गया परन्तु हर बार उसे बैरंग वापस लौटा दिया गया। अक्टूबर 2022 से कंपनी कार्यालय पर ताला लग गया था। दिसंबर 2023 में पीड़ित ने समाचार पात्र में प्रकाशित एक नोटिस देखा तो जानकारी हुई कि कंपनी ने अपना कार्यालय बाराबंकी जनपद के बबुरी गांव थाना देवां में खोला है। जिसके पश्चात पीड़ित अपने भाई सतीश के साथ कंपनी के बबुरी गाव स्थित कार्यालय पहुंचा परन्तु वहां उपस्थित स्टाफ रजिस्ट्री करने में हीला हवाली कर रहा है। पीड़ित के पिता और भाई द्वारा 98600 प्लाट की कीमत एवं 50000 रूपए , विकास शुल्क 25000 तथा रजिस्ट्री शुल्क 23600 दिया जा चुका है। पीड़ित का आरोप है की कंपनी द्वारा पूरी रकम वसूल लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही जिससे मेहनत की कमाई डूब जाने को लेकर पीड़ित के पिता अवसाद ग्रस्त हो गए है। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही एक अन्य व्यक्ति द्वारा टाइम सिटी के निदेशक पंकज कुमार पाठक एवं सुशिल कुमार मिश्रा द्वारा प्लाट देने हेतु निवेश करने के नाम पर एक लाख रूपए ठग लेने के विषय में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े