Naradsamvad

टाइम सिटी के निदेशक पर ठगी का आरोप , पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाईं न्याय की गुहार 

राहुल त्रिपाठी बाराबंकी नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी। सौरभ कुमार वर्मा पुत्र बृजेन्द्र कुमार वर्मा निवासी सेक्टर 19 इंदिरा नगर लखनऊ ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि टाइम सिटी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के निदेशक सुशील कुमार मिश्रा और पंकज कुमार पाठक ने बाराबंकी जिले के कुरौली गांव में हाइवे के किनारे एक जमीन दिखाई और उसमें अच्छे लाभ का सपना दिखाकर निवेश करने को कहा। जिसपर पीड़ित ने वर्ष 2015 में एक लाख रूपए निवेश किये। पीड़ित ने यह भी बताया की सुशील मिश्रा एवं पंकज पाठक द्वारा यह बात कही गई थी की पांच वर्ष बाद या तो अपनी जमीन की रेजिस्ट्री करा लेना अथवा जमा धनराशि का दो गुना वापस ले लेना। पीड़ित ने बताया की पांच वर्ष तक उसने इन्तजार करने के पश्चात जब कंपनी के दफ्तर जाकर अपना पैसा मांगा तो टाल मटोल करने लगे। पीड़ित का आरोप है कि समयावधि पूरी हुए तीन वर्ष से अधिक समय बीत चुका है तब से वह टाइमसिटी के दफ्तर के चक्कर लगा रहा है मगर उसे अभी तक ना तो कोई रकम वापस की गई ना ही प्लाट की रजिस्ट्री की है। ज्ञात हो कि सुल्तानपुर जनपद के निवासी नवीन कुमार ओझा द्वारा इसी कंपनी के निदेशक सुशील कुमार मिश्रा एवं पंकज कुमार पाठक के विरुद्ध दो लाख रूपए प्लाट देने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए देवां थाने में प्रार्थना पत्र विगत माह दिया गया है जिसके विषय में सन्देश वाहक द्वारा खबर भी प्रकाशित की जा चुकी है। ऐसे में सवाल यह उत्पन्न होता है कि आखिर और कितने लोग हैं जो इस प्रकार की ठगी का शिकार हो चुके हैं यदि इसकी जांच की जाए तो एक बड़ा मामला खुल सकता है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

559211
Total Visitors
error: Content is protected !!