कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।रामनगर कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत केसरीपुर रेलवे क्रासिंग के पास बीती बुधवार की रात एक अधेड़ का शव क्षत-विक्षत हालात में रेलवे ट्रैक पर पड़ा पाया गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।बॉडी को शव विच्छेदन गृह मर्चरी में रख दिया गया।बुधवार रात बाराबंकी-गोंडा रेलखंड पर रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की लेकिन म्रतक का कुछ पता नहीं चल सका।कोतवाल रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि अधेड़ स्वेटर व इनर पहने था, कोई भी प्रूफ नहीं मिला है,जिससे उसकी पहचान की जा सके।
Post Views: 118