कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज बाराबंकी
रामनगर।मंगलवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी अ. सुथन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।तहसील स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व के 23 ,पुलिस के आठ ,विकास विभाग के चार, विद्युत विभाग के दो,पूर्ति विभाग के दस, समाज कल्याण विभाग के एक कृषि विभाग के एक प्रकरण सहित कुल 51 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व के दो व पुलिस विभाग के तीन प्रकरणों सहित कुल पांच प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण एवं ससमय जांच आख्या उपलब्ध कराने हेतु सख्त निर्देश भी दिए। उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रामनगर एक,दो व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां आकर उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता भी परखी।उन्होंने सभी बच्चों को अध्यापक बैंक पढ़ाया भी। वे प्रत्येक बच्चे से एक कुशल अध्यापक की तरह सवाल पूछ रहे थे।जोड़ गुड़ा भाग आदि के सवाल लिख कर हल करवाते।जो सही करता उसका हौसला बढ़ाते। माइनस ब्लैक जो बच्चे सवाल लगाने में हड़बड़ा रहे थे उनको वो अध्यापक की तरह बताते भी थे।जो बच्चे अच्छा लिख पढ़ लेते थे उनके लिए वह स्वयं ताली भी बजाते थे।मंगलवार को तहसील रामनगर आये सीडीओ ने सबसे लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर पूजा अर्चना की। उसके बाद वह रामनगर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में पहुँचे। यहां उन्होंने कई फरियादियों से प्रार्थना पत्र लेकर फरियाद भी सुनी।करीब आधे घंटे बाद सीडीओ तहसील दिवस से उठकर सरकारी विद्यालयों में हो रही पढ़ाई की गुणवत्ता पर परखने चल दिए।सबसे पहले सीडीओ रास्ते मे ही पड़ रहे कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे।यहाँ उन्होंने स्कूली छात्राओं से विद्यालय में हो रही पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।उसके बाद कक्षा 5, 6 की छात्राओं से किताबें पढ़वाई उसके बाद वह कक्षा 7 और 8 पहुंचे जहां उन्होंने कंप्यूटर की हो रही पढ़ाई के बारे में भी जाना बच्चों से पूछा कि कंप्यूटर में कौन-कौन से अंग होते हैं इसमें तमाम बच्चों ने सही उत्तर दिया जो बच्चे उत्तर देने में हड़बड़ा रहे थे उनको उन्होंने कंप्यूटर के बारे में भी लिखकर बताया। यही सामने मौजूद प्राथमिक विद्यालय एक पहुंचे जहां उन्होंने कक्षा एक दो व तीन के बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर जोड़ लगवाया । मौजूद बच्चों से कहा कि अपने दोस्तों को भी स्कूल काया करो।उन्होंने बी ई ओ से कहा कि स्कूलो मे अच्छे संस्कृतिक कार्यक्रम करवाया करें व खेल कराया करे जिससे बच्चो की संख्या बढ़ेगी।