कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज बाराबंकी
बाराबंकी।अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष लालजी यादव संयुक्त मोर्चे का आवाहन करते हुए सोमवार को तहसील रामनगर के ग्राम दुर्गापुर से बैल गाड़ियों के साथ दिल्ली के लिए यूनियन के सदस्यों के साथ निकले।लालजी यादव ने बताया किसानों के हितों की रक्षा के लिए एम. एस. पी. को तुरंत कार्यान्वित किया जाए,साथ ही ई. वी. एम. का बहिष्कार कर वोटिंग वैलेट पेपर से किया जाए।तथा किसानों के आहार व विकास के लिए किसानों के बेहतर पेंशन व कृषि की अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए उक्त बातें जिला अध्यक्ष ने मीडिया से कहीं। बता दें जैसे ही बैल गाड़ियों से जिला अध्यक्ष लाल जी यादव बैठकर निकले उनको रास्ते में ही रामनगर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रामजीत यादव ने बैलगाड़ी रुकवा कर किसानों से बात की।उनकी बात सुनकर जिला अध्यक्ष ने महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित 11सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। नायब तहसीलदार ने मांग पत्र लेकर हर संभव मदद करने का किसानों को आश्वासन दिया उसके उपरांत दिल्ली जा रही बैलगाड़ी किसानों की वापस हो गई।11 सूत्रीय मांग पत्र में सभी फसलों की एम एस पी पर खरीद की गारंटी का कानून बने।डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से कीमत तय हो।किसान मजदूरों का कर्ज माफ हो पेंशन दी जाए।मुफ्त व्यापार समझौता पर रोक लगाई जाए। किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा सरकारी नौकरी मिले।विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द किया जाए। मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम ₹700 मजदूरी दी जाए।नकली बीज कीटनाशक दवाइयां और खाद वाली कंपनियों पर कड़ा कानून बनाया जाए।संविधान की पांच सूची को लागू कर आदिवासियों की जमीन की लूट बंद की जाए। इस अवसर पर कोतवाल रत्नेश पांडे, उप निरीक्षक श्री रंग मौर्य, आरक्षी सुजीत कुमार यादव ,पुनीत कुमार ,शिव बहादुर, अनूप निषाद, लेखपाल नूर मोहम्मद, ग्राम प्रधान सुशील यादव, जिला प्रभारी मनीराम शर्मा, तहसील अध्यक्ष राम सजीवन यादव ,जिला उपाध्यक्ष राम सिंह वर्मा ,आजाद वर्मा, रीना,मीना, जयकरण ,महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सहित तमाम अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन के सदस्य मौजूद थे।