Monday, May 20, 2024
HomeLatest Newsउत्तर प्रदेश में हम 80 के 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल...

उत्तर प्रदेश में हम 80 के 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे:ब्रजेश पाठक डिप्टी सी एम

ब्यूरो रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/सतीश कुमार नारद संवाद

बाराबंकी।अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के पश्चात लौटें उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बाराबंकी जिले के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बघौरा गांव में गांव चलो अभियान कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराया इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।अपने संबोधन कार्यक्रम के उपरांत गांव में चौपाल आयोजित की गई जिसमें कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए वही गांव के विभिन्न महिला व पुरुष से मुलाकात करते हुए मोदी सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए लोगों से कुशलक्षेम जाना इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याए बताई इसका निराकरण करने के लिए डिप्टी सीएम ने आश्वाशन दिया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने कहा था की खुशहाली का रास्ता खेतों से होकर जाता है। तो आज प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दे करके एक एक किसान का दिल जीत लिया है। उत्तर प्रदेश में हम 80 के 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रभु राम और सनातन के विरोधी दल हैं वह 2024 के चुनाव में पूरी तरह से जीरो हो जाएंगे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े