Naradsamvad

जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने अधिवक्ता,पत्रकार,पुलिस ,होमगार्ड,पी आर डी व आशा बहुओं के हित में उठाई आवाज़ दिया ज्ञापन

 

कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज बाराबंकी

बाराबंकी।जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन शुक्रवार को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय कार्यालय पर मौजूद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुरुसहाय निगम को सौपा गया।इसके साथ ही माननीया राष्ट्रपति महोदया,माननीय प्रधानमंत्री महोदय,माननीय प्रमुख सचिव भारत सरकार,माननीय राज्यपाल महोदया,माननीय मुख्यमंत्री महोदय,माननीय प्रमुख सचिव महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को भी रजिस्टर्ड डाक द्वारा ज्ञापन प्रेषित किये गये हैँ। संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव के नेतृत्व में दिये गए ज्ञापन में पर्यावरण सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधित हरे पेड़ो खास तौर पर आम व महुआ प्रजाति के कटान हेतु परमिट पर अबिलम्ब बिराम लगाया जाए ,ग्रामीण अंचल की सड़कों पर सड़क क्षमता से अधिक लोड वाहन जैसे- मिट्टी भरे डम्परों का चलना बिल्कुल प्रतिबंधित किया जाए,पुलिस की ड्यूटी आठ घंटे की जाए,होमगार्ड व पी आर डी जवानों का नियमतीकरण किया जाए एवं वर्त्तमान में कार्यरत सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए ,सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए,प्रत्येक जिला स्तर पर सर्व सुविधा युक्त ट्रामा सेंटर एवं कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना की जाए,अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए,पत्रकारों के सम्मान सुरक्षा को दृष्टिगत हुए सख्त व ठोस कानून बनाया जाए तथा सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकारों को सरकार द्वारा उचित मानदेय दिया जाए,प्रत्येक तहसील स्तर पर मीडिया हाउस का निर्माण कराया जाए एवं पत्रकारों के लिए रेल व बस का किराया माफ किया जाए,आयुष्मान योजना से वंचित 05 (पांच) यूनिट के नीचे वाले सभी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं,स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा बहुओं का मानदेय बढ़ाकर कम से कम ₹15,000/- प्रतिमाह किया जाए आदि मांगे सम्मिलित हैँ।इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख महासचिव धर्मराज,प्रदेश अपर मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह,अयोध्या मण्डल प्रभारी विनय यादव,मण्डल सचिव जमुना सिंह,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, जिला प्रमुख महासचिव पुरुषोत्तम कुमार,जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार,मातृशक्ति जिला सचिव चांदनी बानो , ब्लॉक उपाध्यक्ष बंकी मोहम्मद साबिर, ब्लॉक सचिव बंकी राम दीक्षितआदि उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424446
Total Visitors
error: Content is protected !!