Naradsamvad

देवा शारदा नहर में एक अमेज कार गिर जाने से एक की मौत दूसरे की तलाश जारी

 

 


कृष्ण कुमार शुक्ल/सतीश कुमार
बाराबंकी। बीती रात्रि दस बजे थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इब्राहीम खुर्द के पास मामा नहर पुल, शारदा नहर में एक अमेज कार गिर गई जिसमे डूबकर दो लोग की मौत हो गई। सूचना पर थाना देवा पुलिस द्वारा सुमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार, अम्बुज कुमार पुत्र कामता प्रसाद , अंकित कुमार पुत्र कुंआरे निवासी ग्राम इंदौराबाद तहसील रोड बख्सी तालाब जनपद लखनऊ को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। तथा आज रविवार को थाना देवा व एसडीआरएफ टीम द्वारा नितिन कुमार मिश्रा पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम इंदौराबाद तहसील रोड बख्सी का तालाब जनपद लखनऊ का शव नहर से बरामद गया है। रामू मिश्रा पुत्र आनन्द मिश्रा निवासी ग्राम इंदौराबाद तहसील रोड बख्सी का तालाब जनपद लखनऊ की तलाश थाना देवा पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

425312
Total Visitors
error: Content is protected !!