Naradsamvad

उ0प्र0 कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ शुभारम्भ

कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज

रामनगर/बाराबंकी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से एलीट साॅफ्टवेयर साॅल्युशनस प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ द्वारा जनपद बाराबंकी की तहसील रामनगर के ब्लाक-सूरतगंज के रामसरन वर्मा स्मारक हायर सेकेण्डरी स्कूल ममतामऊ में आज उ0प्र0 कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन ट्रेनिंग पार्टनर एजेन्सी के मैनेजिंग डायरेक्टर उपेन्द्र कुमार वर्मा के कर कमलों द्वारा कम्प्यूटर लैब व असिस्टेन्ट फैशन डिजाइनर लैब की फीता काट कर बच्चों की उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षण केन्द्र पर अपेरेल सेक्टर में असिस्टेन्ट डिजाइनर फैशन, होम और मेडअप टेंड में सार्टटर्म ट्रेनिंग 850 घण्टे की 27-27 बच्चो के चार बैच में दी जायेगी जिसमें से 2 सुबह बैच और 2 शाम को बैच चलाये जायेंगे। इन बच्चों को 2 घंटे की थ्योरी क्लास व 3 घंटे की प्रक्टिकल क्लास दी जायेगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थीयों को प्रशिक्षण के दौरान बुक, स्टेशनरी, काॅपी, पेन, पेंसिल व प्रक्टिकल क्लास के लिये प्रशिक्षण सामग्री भी एजेन्सी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही प्रशिक्षार्थीयों को 2 सेट यूनीफार्म भी प्रदान की जायेगी। कौशल प्रशिक्षण केन्द्र संचालित कर रही एजेन्सी का मूलभूत उददेश्य क्षेत्र के 18-35 वर्ष के इण्टर पास छात्र व छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान करके उनका प्लेसमेन्ट कराना या उनका स्वंय का स्वरोजगार स्थापित कराना है, जिससे उ0 प्र0 सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम उ0 प्र0 कौशल विकास मिशन का सपना पूर्ण हो सके। अन्त में प्रशिक्षण केन्द्र के उद्घाटन में उपस्थित डायरेक्टर सुनील कुमार वर्मा, ट्रेनर सरिता देवी, ट्रेनर सरोज देवी, सेन्टर मैनेजर, भारत सिंह, साफ्ट स्किल अध्यापक, नन्दनी गुप्ता, मोबिलाइजर-पूजा वर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, रिसेप्सिनिष्ठ रूबी चैहान, प्लेसमेन्ट मैनेजर अनुज कुमार वर्मा, प्लेसमेन्ट मैनेजर रमाकान्त लैब असिसटेन्ट किशन यादव व छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424407
Total Visitors
error: Content is protected !!