Thursday, May 2, 2024
Homeसूरतगंजपशु चिकित्सालय में तैनात चपरासी का फांसी के फंदे से लटकता मिला...

पशु चिकित्सालय में तैनात चपरासी का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव मचा हड़कंप

 

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज

सूरतगंज बाराबंकी।चौकी सूरतगंज अंतर्गत किराये का मकान लेकर रह रहे चपरासी का छत के पंखे से रस्सी के सहारे शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया ,जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बता दें थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के सूरतगंज पशु चिकित्सालय में तैनात चपरासी शरद कुमार का शव बुधवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पंखे से लटकता हुआ देखकर लोगों में अफरा तफरी मच गई।ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि फोन पर किसी से बातचीत होने के उपरांत चपरासी शरद कुमार पुत्र जनेश्वर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम कंद्रावली थाना कांधला जनपद सांवली अपने किराए के घर से पशु चिकित्सालय की तरफ गया और वहां से सफेद रंग की रस्सी लेकर वापस कमरे को चला गया। स्थानीय लोगों को कुछ देर बाद जानकारी हुई कि उसका शव रस्सी के सहारे पंखे से लटक रहा है। बता दे चपरासी के पद पर लगभग 15 वर्षों से यहीं रहकर कार्य कर रहा था।गांव में बूढ़े मां-बाप पिता जनेश्वर वा पत्नी शालिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पाटिल की निगरानी में पंखे से लटकते शव को पुलिस ने नीचे उतरवाया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह व चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार पांडे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों द्वारा आवश्यक लिखा पढ़ी करके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली है। परिजनों को सूचना दी गई है जांच की जा रही है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े